मधेपुरा:काली मेला को लेकर जोरों से चल रही है तैयारी

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

रंजीत कुमार /मधेपुरा

मधेपुरा के मुरलीगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत भतखोरा पंचायत में काली पूजा को लेकर काफी उत्साह और भक्ति का माहौल है। मेला कमेटी के सदस्य एवं कार्यकर्ता मेला को सफल बनाने के लिए दिन रात एक करके लगे हुए हैं। मालूम हो कि यहां पर काली पूजा के अवसर पर भव्य मेला का आयोजन किया जा रहा है। मालूम हो कि भतखोरा पंचायत स्थित मां काली मंदिर की महिमा अपरमपार है। यह मंदिर बाबूआन टोला , भतखोड़ा, जीतापुर सहित आसपास के सीमावर्ती क्षेत्र के गांवों के लोगों का श्रद्धा व आस्था का केंद्र है। श्रद्धालुओं का अटूट विश्वास यहां स्थापित माता पर है।

 

मालूम हो कि यहां के ग्रामीण और सामाजिक कार्यकर्ता श्री सोहन सिंह ,प्रमोद प्रभाकर,अशोक सिंह ,मनोज सिंह,नरेंद्र सिंह बताते है कि मां काली हमारे ही ग्रामीण मो. सदीक मियां के सपने में मां काली ने दर्शन दी,और बताया कि हमें अपने गांव में ले चलो,सुबह उठते ही सदीक मियां सारे गांव में घूम घूम के सबको सपने में मां काली जी की बाते बताया,उसके बाद सभी ग्रामीण ने मिलकर मां काली की स्थापना विधि विधान से की गई थी।

- Sponsored Ads-

 

मेला कमेटी के अध्यक्ष श्री इंद्र भूषण सिंह ,सचिव श्री इंद्रजीत सिंह ने कहा कि इस बार एक नवंबर को नाटक जंगलराज और रिंकू बिहारी ग्रुप के टीम एवं दो नवंबर को आखिरी जंग बाबूआन टोला के विशाल रंगमंच पर होने जा रहा हैं।

वही कमेटी के सदस्य ने कहा कि मां काली मेला को लेकर मंदिर परिसर में भव्य पंडाल बनाया जा रहा है। पूजा के दौरान श्रद्धालुओं को किसी भी परेशानियों का सामना न करना पड़े, इसको लेकर मेला कमेटी की सदस्य सजग है।

- Sponsored Ads-

Share This Article