मधेपुरा: स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा सामान्य काम के बदले सामान्य वेतन को लेकर धरना प्रदर्शन।

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

 बिहार न्यूज़ लाईव मधेपुरा डेस्क: जिला संवाददाता रंजीत कुमार

मधेपुरा:सामान्य काम के बदले सामान्य वेतन,बकाया वेतन भुगतान, सहित अन्य कई मांगों को लेकर संविदा पर बहाल स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा कार्य का वहिष्कार कर प्रदर्शन किया गया

- Sponsored Ads-

 

इस दौरान स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा जिलाधिकारी महोदय को अपने मांगों का ज्ञापन पत्र सौंप कर सरकार और प्रशासन का ध्यान आकर्षण कराया है मामले की जानकारी देते हुए प्रदर्शन कर रहे हैं स्वास्थ्य कर्मियों ने बताया कि एक ही छत के नीचे एक ही पद पर दो व्यक्ति काम करते हैं लेकिन एक व्यक्ति पर सरकार मेहरबान है तो वही हम लोगों के प्रति सरकार की दोहरी नीति है इसलिए हम लोग सामान्य काम का सामान्य वेतन की मांग कर रहे हैं इसके साथ ही हम लोग फील्ड में काम करते हैं काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है इसके बावजूद भी विभाग के द्वारा दिन में तीन बार फेस डिटेक्टर से अटेंडेंस बनाने का आदेश जारी किया गया है जो संभव नहीं है

 

क्योंकि हम लोग सुदूर देहाती एरिया में रहते हैं जहां नेटवर्क की परेशानी होती है हम लोगों के कोई भी सुरक्षा या फिर आवास की कोई व्यवस्था नहीं है दूसरे जिले से आकर दूसरे जिले में काम करना पड़ता है इसलिए सरकार से यह भी मांग है कि हम लोगों को होम डिस्ट्रिक्ट में ही शिफ्ट किया जाए कल 13 सूत्री मोहन को लेकर किए जा रहे कार्य बहिष्कार एवं प्रदर्शन को लेकर प्रदर्शनकारियों ने कहा कि हम लोगों की मांग जब तक पूरी नहीं की जाएगी तब तक हम लोग इसी तरह कार्य का बहिष्कार करते रहेंगे।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article