रंजीत कुमार/मधेपुरा
मधेपुरा:लोकसभा सांसद दिनेश चंद्र यादव की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की त्रैमासिक बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर माननीय सदस्य बिहार विधानसभा, बिहारीगंज श्री निरंजन कुमार मेहता, जिला पदाधिकारी, मधेपुरा श्री तरनजोत सिंह, अध्यक्ष नगर परिषद मधेपुरा, माननीय सदस्य बिहार विधानसभा सिंहेश्वर के प्रतिनिधि, समिति के सदस्यगण तथा माननीय सांसद, मधेपुरा द्वारा मनोनीत सदस्य उपस्थित हुए।

इस अवसर पर सड़क सुरक्षा संबंधित विभिन्न कार्यावली यथा -जिले में सड़क सुरक्षा क्रिया-कलापों एवं सड़क दुर्घटनाओं के आंकड़ों की निगरानी, सड़क दुर्घटना के कारणों को पहचानना और उसका अध्ययन, ब्लैक स्पॉटों की पहचान तथा सुधार से संबंधित कार्य, निगरानी तथा समाधान, 4-ई के कार्य अर्थात शिक्षा, प्रवर्त्तन, आपातकालीन देखभाल और इंजीनियरिंग के क्रियान्वयन, गति सीमा और यातायात को सुचारू बनाने के उपायों, जिले में नेक व्यक्तियों को प्रेरित करने के लिए कार्य-नीतियां बनाने तथा जिले में सड़क सुरक्षा अभियान को बढ़ावा देने पर विचार विमर्श किया गया।
👉माननीय, सांसद महोदय द्वारा सड़क सुरक्षा के सुदृढ़ीकरण हेतु संसद सदस्य सड़क सुरक्षा समिति की अगली बैठक में ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंताओं को भी सम्मिलित करने का निर्देश दिया गया
👉बैठक में माननीयगणों, प्रतिनिधिगण तथा सदस्यों द्वारा दुर्घटनाग्रस्त मार्गो एवं ब्लैक स्पॉटों की जानकारी देते हुए सूची में सम्मिलित करने का निर्णय लिया गया। साथ ही सभी चिन्हित ब्लैक स्पॉटों पर सड़क सुरक्षा मानक के अनुरूप कार्य करने का निर्देश संबंधित अभियंता को दिया गया।
👉राष्ट्र मार्ग 107 एवं 106 के निर्माण कार्य में अपेक्षित प्रगति लाने के साथ-साथ सड़क सुरक्षा मानक यथा-रंबल स्ट्रिप, रोड मार्किंग, साइनेज, रिफ्लेकटर, कैट आई आदि लगाने संबंधित आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। राज्य मार्गों पर भी सड़क सुरक्षा मानकों का कार्य करने का निर्देश कार्यपालक अभियंता, पथ निर्माण को दिया गया।
👉🏾हिट एंड रन मामले में मुआवजा संबंधित कार्रवाई में तेजी लाने का निर्देश दिया गया एवं लंबित मामलों को त्वरित रूप से निष्पादित करने का निर्देश दिया गया।
👉🏾 बैठक में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन मालिकों पर नियमानुसार कार्रवाई करने एवं चौक चौराहों पर स्पेशल ड्राइव आयोजित करने का निर्देश दिया गया।
👉🏾इसके साथ ही सड़क सुरक्षा समिति के मूल उद्देश्य जनता की सुरक्षा एवं दुर्घटनाओं पर नियंत्रण हेतु स्पीडिंग, ओवरस्पीडिंग, ओवरलोडिंग, रैश ड्राइविंग, हेलमेट एवं सीट बेल्ट का प्रयोग,वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग वर्जित आदि सड़क सुरक्षा के मानक नियमों के संबंध में लगातार अभियान चलाने तथा लोगों के बीच अधिक से अधिक जानकारी का प्रचार प्रसार कराने हेतु जिला परिवहन पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक यातायात,मोटरयान निरीक्षक, प्रवर्तन निरीक्षक एवं प्रवर्तन अवर निरीक्षक को निर्देश दिया गया। इस क्रम में जिला शिक्षा पदाधिकारी को छात्र-छात्राओं के बीच सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियम के अनुपालन संबंधित जन जागरूकता के कार्यक्रम आयोजित करने का निर्देश दिया गया।
👉🏾 एंबुलेंस की सुविधा दुरुस्त रखने, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने, गोल्डन आवर में ससमय उपचार करने हेतु स्वास्थ्य सेवाओं तथा ट्रॉमा सेंटर को सुदृढ़ करने का निर्देश दिया गया।