मधेपुरा:लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान, जल जीवन हरियाली एवं प्रधानमंत्री आवास योजना आदि का समीक्षा बैठक।

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

रंजीत कुमार/मधेपुरा

 

जिला पदाधिकारी, मधेपुरा द्वारा जिला मुख्यालय स्थित झल्लू बाबू सभागार, मधेपुरा में मनरेगा, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान, जल जीवन हरियाली एवं प्रधानमंत्री आवास योजना आदि का समीक्षा किया गया।समीक्षा के क्रम में मनरेगा अंतर्गत मानव दिवस सृजन जो कि जिला का 89 प्रतिशत है, 27 लाख लक्ष्य को 100 प्रतिशत् सृजन करने का निदेश सभी कार्यक्रम पदाधिकारी को दिया गया।

- Sponsored Ads-

आधार सिडिंग में भी 88.90 प्रतिशत् के विरूद्ध 100 प्रतिशत् करने का निदेश दिया गया। गम्हरिया प्रखंड के कार्यक्रम पदाधिकारी को मानव दिवस एवं आधार सिडिंग में प्रगति लाने का निदेश दिया गया । साथ ही कार्य पूर्णता में प्रखंड उदाकिशुनगंज एवं बिहारीगंज कार्यक्रम पदाधिकारी को अगले मिटिंग तक प्रगति लाने का निदेश दिया गया। ऐरिया आफिसर ऐप में सभी जे0ई को शत् प्रतिशत योजना का निरिक्षण एवं इनसपेक्सन करने का निदेश दिया गया।वृक्षारोपन 95 प्रतिशत् के विरूद्ध एक सप्ताह के अन्दर 100 प्रतिशत् करने का निदेश दिया गया।

 

निर्माणाधीन आंगनवाड़ी केन्द्र को पूर्ण करने का निदेश दिया गया। जल जीवन हरियाली अभियान के तहत मनरेगा द्वारा कुछ लक्ष्य 1600 सोखता के विरूद्ध 261 पूर्ण किया गया है, जिसमें अपेक्षिक प्रगति करने हेतु सभी कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा को निदेशित किया गया।

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2024- 25 में मधेपुरा जिला अंतर्गत कुल 2672 लक्ष्य प्राप्त हुआ है। जिसका स्वीकृति 13 सितंबर 2024 तक करते हुए FTO वेरीफाई करना है ,ताकि 15 सितंबर 2024 को एक साथ सभी लोगों को भुगतान किया जा सके l जिलाधिकारी महोदय के द्वारा निदेश दिया गया कि 13 सितंबर 2024 तक निश्चित रूप से सभी लोगों का FTO verify करना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही 15 सितंबर 2024 को आवास दिवस के रूप में मनाया जाना है, जिसके अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2021-22 से लेकर 23-24 तक के लाभुक को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाना है l

समीक्षा के क्रम में जिला पदाधिकारी महोदय के द्वारा निर्देश दिया गया कि कुल 23 निर्माणाधीन WPU को अविलंब पूर्ण किया जाय।साथ ही उपयोगिता शुल्क संग्रहण एवं प्लास्टिक संग्रहण में तेजी लाने का निर्देश दिया गया।CSC निर्माण हेतु स्थल का एनओसी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।

- Sponsored Ads-

Share This Article