मधेपुरा: एसडीपीओ प्रेवेंद्र भारती का हुआ प्रोन्नति, एएसपी बने प्रवेंद्र भारती.

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

 

: एसपी राजेश कुमार ने बैज पहनाकर जाहिर की अपनी खुशी, कहा निष्ठापूर्वक अपनी दायित्व निभाने वाले अधिकारी बढ़ते हैं आगे:

 

बिहार न्यूज़ लाइव मधेपुरा डेस्क:  बिहार सरकार के गृह विभाग की तरफ से जारी अधिसूचना के तहत बिहार पुलिस के 8 डीएसपी का एएसपी में हुआ प्रमोशन। प्रोन्नत्ति पाने वालों में मधेपुरा में डीएसपी पद पर पदस्थापित प्रवेंद्र भारती को अपर पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। जहां मधेपुरा पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने उन्हें बैज पहनाकर आपनी खुशी जाहिर की। बता दें इस दौरान एसपी ने कहा कि मुझे इस बात कि खुशी है कि बिहार सरकार ने एसडीपीओ प्रवेंद्र भारती को पदोन्नती देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक बनाया है। आज मैंने अपने हाथों से इन्हें बैज लगाया है। ये हमारे जिले के लिए काफी खुशी की बात है।

- Sponsored Ads-

 

वही डीएसपी से एएसपी पद पर प्रोन्नत हुए प्रवेंद्र भारती ने बताया कि वो 1994 में पुलिस विभाग में वो सब इंस्पेक्टर, 2011 में इंस्पेक्टर, 2013 में एसडीपीओ और अब 2023 में एएसपी बने हैं। उनकी सेवा लगभग तीस वर्षों की हो गयी है। उन्होंने बताया कि इस मुकाम पर पहुँचने पर उनके अभिभावक, परिजनों और सिनियर्स का योगदान और सहयोग उन्हें हमेशा से मिलते रहा है। उन्होंने बताया कि आपको जो भी कार्य मिलता है उसे ईमानदारी पूर्वक पूरा करते रहे तो सफलता निश्चित रूप से आपके कदम चूमेगी।

 

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article