बिहार न्यूज लाइव संवाददाता, उदाकिशुनगंज (मधेपुरा)।उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के बुधामा पंचायत स्थित शिव मंदिर परिसर से शिवशक्ति कावरिया संघ का जत्था मंगलवार को रवाना हुआ। रवाना होने से पहले शिव मंदिर परिसर में कावरिया ने शिव भजन एवम कीर्तन से आसपास का माहौल को भक्तिमय बना दिया।
वहीं मौजुद सुबोध चौधरी उर्फ गणगण ने कहा, यहां से देवघर में जल चढ़ाते हुए बाबा बासुकी नाथ होते हुए सिंहेश्वर मंदिर में पूजा अर्चना करते हुए पुनः घर वापसी होना है।
इधर आयुष्मान जन आरोग्य मंदिर सह उप स्वास्थ केंद्र बुधामा की टीम ने मंदिर परिसर में कैंप कर कावरिया का बीपी, शुगर, हीमोग्लोबिन, एवम स्वास्थ संबंधित बेहतर परामर्श देते हुए निशुल्क जांच एवम जरूरतमंद को मुफ्त दवाई का वितरण किया।
मौके पर मौजूद सी०एच०ओ० डॉक्टर सकील अख्तर ने बीपी, शुगर वाले मरीज को समय-समय से दवा लेते रहने का सलाह दिए। इस अवसर पर एएनएम ज्योति कुमारी, ग्रामीण किशोर शर्मा, सुबोध चौधरी उर्फ गणगण, मुकेश सिंह, बुधामा के पूर्व मुखिया रितेश सिंह उर्फ ऋतु सिंह सहित सैकड़ों कावरिया उपस्थित थे।