मधेपुरा : नए रजिस्टर महोदय से उम्मीद रहेंगी की सुधरे विश्वविद्यालय की हालात : कुमारी विनीता भारती 

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

मधेपुरा : नए रजिस्टर महोदय से उम्मीद रहेंगी की सुधरे विश्वविद्यालय की हालात : कुमारी विनीता भारती 

 

जिला संवाददाता रंजीत कुमार 

- Sponsored Ads-

 

भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय लालू नगर मधेपुरा के नए रजिस्टर प्रो• डॉ• बीपीन कुमार राय से राजद महिला प्रदेश उपाध्यक्ष कुमारी विनीता भारती ने मिलकर उनका महान समाजवादी भूमि मधेपुरा की धरती पर स्वागत की साथ ही साथ उन्होंने कही कि मधेपुरा व कोशी – सीमांचल मैं शिक्षा का अलख जगाने हेतु व इस पिछड़े इलाके के गरीब बच्चों को उच्च शिक्षा मैं कठिनाई न हो इसके लिए इस विश्वविद्यालय को राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह तत्कालीन मुख्यमंत्री बिहार सरकार आदरणीय श्री लालू प्रसाद यादव जी ने स्थापना करवाया था ! आज विश्वविद्यालय मैं अनेकों खामिया है जिसे दूर करने की अत्यंत आवश्यक है आपसे उम्मीद रहेंगी की विश्वविद्यालय के बेहतर भविष्य हेतु आप काम करेंगे साथ ही साथ गरीब छात्रों का उत्थान करेंगे!

        कुमारी विनीता भारती ने विस्तार से छात्रों के हित की बात की ओर विश्वविद्यालय की मुलभुत समस्याओं से अवगत कराई ओर उन्हें उस समस्याओं को दूर करने की आग्रह की!

- Sponsored Ads-

Share This Article