मधेपुरा:  मुहर्रम मेला परिसर में ताजिया के साथ निकली जूलूस में भगदड़, पुलिस समेत कई घायल….

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

:घायल दरोगा पीएचसी में इलाजरत।

बिहार न्यूज़ लाईव मधेपुरा डेस्क: जिला संवाददाता रंजीत कुमार

- Sponsored Ads-

मधेपुरा:मुहर्रम पर्व को लेकर उदाकिशुनगंज रैनगाह में ताजिया के साथ निकली जूलूस में भगदड़ मचने से एक पुलिस कर्मी समेत अन्य कोई घायल हो गए। घायल पुलिस कर्मी दरोगा रविकांत रजक और ग्रामीण मो उसमान (रहटा फनफन)का इलाज पीएचसी में चल रहा है ‌जिसमे दरोगा रविकांत रजक को आंख के नीचे गंभीर चोट लगने से चिकित्सक डा प्रभात कुमार और डा देवेन्द्र कुमार ने प्राथमिक उपचार करने बाद मधेपुरा मेडिकल कॉलेज अस्पताल रैफर कर दिया गया है।

 

वहीं ग्रामीण मो उसमान का फिलहाल पीएचसी में इलाज कराया जा रहा है। मेला परिसर में मची भगदड़ को कंट्रोल करने के लिए दर्जनों पुलिस पदाधिकारी और पुलिस बल के काफी मशक्कत के बाद माहौल शांत हो पाया। वहीं एसडीएम एसजेड हसन ने मेला परिसर से पुलिस बलों के सहयोग से खाली कर माहौल शांत किया गया।

 

एसडीएम ने ताजिया को लेकर लाइसेंस लेने वाले कमेटी के सदस्यों को बुलाकर सभी ताजिया को मेला स्थल से हटाकर मेला परिसर में मौजूद लोगों को बाहर निकाला गया। मेला में मची भगदड़ के बाद मेला का रंग फीकी पर गई। मेला परिसर देखते ही देखते विरान हो गया। मेला परिसर में थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह, पुअनि जितेंद्र ठाकुर, पीटीसी धनंजय कुमार गुप्ता समेत दर्जनों पुलिस बल मौजूद थे।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article