मधेपुरा: तेजस्वी यादव के जन विश्वास यात्रा एवं रोड शो में भाकपा की मजबूत भागीदारी l

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

बिहार न्यूज़ लाइव मधेपुरा  डेस्क जिला संवाददाता रंजीत कुमार

बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के मधेपुरा में जन विश्वास यात्रा एवं रोड शो में आज यहां भाकपा ने दी मजबूत भागीदारी l

- Sponsored Ads-


भाकपा कार्यकर्ताओं ने मधेपुरा बीपी मंडल चौक ,भूपेंद्र चौक, कर्पूरी चौक ,चकला चौक, मिठाई बाजार एवं सबैला चौक पर अपने झंडे बैनर के साथ महागठबंधन के नेता तेजस्वी यादव के रोड शो का किया अभिनंदन एवं केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर की नारेबाजी l
भाकपा के राष्ट्रीय परिषद सदस्य प्रमोद प्रभाकर, जिला मंत्री विद्याधर मुखिया, राज्य परिषद सदस्य शैलेंद्र कुमार, अंचल मंत्री एवं पूर्व मुखिया बाल किशोर यादव, युवा नेता एवं मुखिया प्रतिनिधि पवन कुमार, सहायक जिला मंत्री मुकुंद प्रसाद यादव ,वार्ड सदस्य संघ के जिला अध्यक्ष प्रतिनिधि रमेश कुमार शर्मा ,अंचल मंत्री अनिल भारती, प्रोO ललन मंडल, कुंदन यादव, पूर्व मुखिया कृत्यानंद रजक, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि मोO जहांगीर, मोO सिराज, युवा नेता शंभू क्रांति ,नवीन कुमार, मजदूर नेता दिलीप पटेल, मोO रहमान, मोO जवाहर, राम सेवक यादव आदि के नेतृत्व में बड़ी संख्या में भाकपा कार्यकर्ताओं ने विभिन्न चौक चौराहे एवं सड़कों पर जन विश्वास यात्रा में में भाग लिया l

 


भाकपा नेता प्रमोद प्रभाकर ने कहा कि उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव जी का जन विश्वास यात्रा मधेपुरा में शानदार रहा, बड़ी संख्या में लोगों ने अपने प्रिय नेता का अभिवादन करने सड़क पर उतरे l
उन्होंने कहा कि यह तो अंगराई है तीन मार्च को बड़ी लड़ाई है l
भाकपा नेता प्रभाकर ने मधेपुरा के आम लोगों से अपील की है कि 3 मार्च को गांधी मैदान पटना में आयोजित महागठबंधन का जन विश्वास महारैली में लाखों लाख की संख्या में भाग लेकर केंद्र की निकम्मी सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प लें l

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article