।रंजीत कुमार/ मधेपुरा मधेपुरा : जन सुराज पार्टी के संगठन महासचिव श्री सुभाष कुशवाहा की अध्यक्षता में आज मधेपुरा जिला में एक महत्वपूर्ण संगठनात्मक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में पार्टी के जिला एवं प्रखंड स्तर के पदाधिकारियों सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। बैठक का उद्देश्य संगठन को और अधिक मजबूत बनाना था।

जन सुराज पार्टी के संगठन महासचिव सुभाष कुशवाहा ने कहा कि हर बिहारी परिवार के लिए “परिवार लाभ कार्ड” बनाया जाएगा। यह कार्ड जन सुराज सरकार बनने के बाद हर परिवार को सालाना ₹20,000 का सीधा लाभ देगा। उन्होंने बताया कि यह योजना गरीब और मध्यम वर्ग के जीवन में बड़ा बदलाव लाएगी। श्री कुशवाहा ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे इस संदेश को घर-घर तक पहुंचाएं ताकि हर परिवार इसका लाभ उठा सके।

जन सुराज पार्टी के संगठन महासचिव सुभाष कुशवाहा ने बिहार में बढ़ते पलायन और बेरोजगारी को लेकर गहरी चिंता जताई। साथ ही जनसुराज के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सह भावी प्रत्याशी डॉ गजेंद्र कुमार ने कहा कि यह मुद्दा जन सुराज की प्राथमिकता में सबसे ऊपर है, क्योंकि हर साल लाखों युवाओं को रोजगार की तलाश में अपने घर-परिवार से दूर जाना पड़ता है।
डॉ गजेंद्र कुमार ने भरोसा दिलाया कि जन सुराज की सरकार बनने के एक साल के भीतर बिहार से पलायन और बेरोजगारी रुक जाएगा और युवाओं को अपने ही राज्य में रोजगार मिलेगा। इस प्रेस वार्ता में संगठन महासचिव सुभाष कुशवाहा, जिला अध्यक्ष दीप नारायण यादव, जिला महिला अध्यक्ष अनु देवी, जिला चुनाव प्रभारी रंजीत कुमार सिंह ,सुनील सिंह,डॉ बीरेंद्र सिंह,आलोक कुमार,खुशबू कुमारी,दिलीप यादव, अश्वनी झा, वंदना कुमारी,सुबोध मंडल,श्यामदेव जी,और सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।