पुष्पम कुमार, उदाकिशुनगंज (मधेपुरा):ग्रीष्म अवकाश में बच्चों को बराबरी लाने हेतु समर कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें ग्रीष्म अवकाश के समय शिक्षक एवं शिक्षिका द्वारा टोले मोहल्ले में जाकर बच्चे को पढ़ाया गया। जिसमें शिक्षकों एवं छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। वहीं अभिषेक कुमार प्रथम ने प्रखंड में घूम-घूम कर समर कैंप में बच्चों का मनोबल बढ़ाया गया।
तत्पश्चात विद्यालय खुलने के बाद शुक्रवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रखंड संसाधन केंद्र में सभी शिक्षक एवं शिक्षिका ने समर कैंप के सफल संचालन को लेकर हर्ष जाहिर किया। अनुमंडल पार्षद श्रीमती अमृता कुमारी ने बताया की समर कैंप डीपीओ के प्रयास से सत प्रतिशत सफल रहा। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी निर्मला कुमारी ने बताया कि उदाकिशुनगंज के शिक्षक काफी मेहनती हैं और लगनशील भी हैं।
वहीं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी अभिषेक कुमार के निर्देश पर जिले में शिक्षा की ओर काफी विकास हुआ है। मौके पर प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला कोषाध्यक्ष शैलेश कुमार चौरसिया, शिक्षक प्रतिमा कुमारी, हिरा भारती, वंदना कुमारी, गुल फंसा बानो, मिथिलेश कुमार, संजय यादव, छोटू राजा, चंपा कुमारी एवं अन्य का समर कैंप में भरपूर सहयोग रहा।