मधेपुरा:राज स्तरीय युवा उत्सव में शामिल होने के लिए मधेपुरा के प्रतिभागी कलाकारों को जिला अधिकारी ने किया रवाना।

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

रंजीत कुमार/मधेपुरा: समाहरणालय मधेपुरा से राज स्तरीय युवा उत्सव में शामिल होने के लिए मधेपुरा के प्रतिभागी कलाकारों को जिला अधिकारी श्री तरनजोत सिंह द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना।*

 

बताते चले की कला सांस्कृतिक एवं युवा विभाग द्वारा तीन दिवसीय(30 नवंबर से 2 दिसंबर तक) राज्य स्तरीय युवक उत्सव 2024 का आयोजन लखीसराय में किया जा रहा है जहां राज्य के सभी जिलों के लगभग 13 विधा के प्रतिभाशाली कलाकार अपने अपने कला का प्रदर्शन करेंगे। इसमें बेहतर प्रदर्शन करनेवाले कलाकारों को राष्ट्र स्तर के लिए चयनित किया जाएगा।

 

- Sponsored Ads-

जिलाधिकारी ने राज्य स्तरीय युवा उत्सव में शामिल हो रहे सभी कलाकारों को शुभकामना देते हुए कहा कि कला के क्षेत्र में मधेपुरा के गौरवपूर्ण इतिहास को आपलोग और आगे लेकर जाएं आपका प्रदर्शन अच्छा हो ताकि आपका चयन राष्ट्र स्तर पर हो सके। कला के क्षेत्र में आप सभी के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।

 

वहीं जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी सुश्री आम्रपाली कुमारी ने कहा की जिला स्तरीय युवा उत्सव में प्रथम स्थान प्राप्त किए कलाकारों का चयन राज्य स्तरीय युवा उत्सव के लिए किया गया है सभी कलाकारों को बधाई शुभकामनाएं उम्मीद करते हैं कि कला के क्षेत्र में जिला के साथ साथ अपना राज्य स्तर पर भी नाम रोशन करेंगे।

 

मौके पर जिला पंचायत पदाधिकारी, पिंटू कुमार, सुनीत सना, विकाश कुमार, स्नेहा कुमारी, नंदन कुमार, अवधेश राम, अजय कुमार, संजय कुमार आदि मौजूद थे |

- Sponsored Ads-

Share This Article