मधेपुरा :आवास योजना अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 का प्रथम किस्त का राशि दिया गया

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

रंजीत कुमार/मधेपुरा आज दिनांक-24.03.2025 (सोमवार) जिला पदाधिकारी, मधेपुरा श्री तरनजोत सिंह द्वारा जिला मुख्यालय स्थित झल्लू बाबू सभागार, मधेपुरा वित्तीय वर्ष 2024-25 हेतु प्राप्त अतिरिक्त लक्ष्य के विरुद्ध दिनांक – 24.03.2025 को लाभार्थियों को सिंगल क्लिक के माध्यम से प्रथम किस्त की सहायता राशि का भुगतान हेतु लाभुकों को स्वीकृति पत्र एवं प्रतिकात्मक चाबी वितरण किया गया।

जिसमें प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में प्राप्त लक्ष्य 21249 में से 19230 लाभुकों को स्वीकृति प्रदार कर 12972 लाभुकों को अग्रिम किस्त की राशि का भुगतान कर दिया गया हे। आज दिनांक – 24.03.2025 को सिंगल क्लिक के माध्यम से 4052 लाभुकों को प्रथम किस्त का भुगतान किया गया।

- Sponsored Ads-

जिसमें 06 लाभुकों शंकरपुर प्रखंड के सोनवर्षा पंचायत के यथा – रीना देवी, सीता देवी, शांती देवी, गीता देवी रंजू देवी, एवं सिंटू देवी को स्वीकृति पत्र वितरण किया गया ।प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में 1994 लाभुकों द्वारा आवास पूर्ण कर लिया गया है, जिसमें से 05 लाभुकों को प्रतिकात्मक चाबी वितरण किया गया। जिसमें शंकरपुर प्रखंड के रायभीड़ पंचायत के शिवनारायण रूबी देवी, अमोद कुमार एवं सुरेश मंडल तथा सोनवर्षा पंचायत के विनोद कुमार को प्रतिकात्मक चाबी वितरण किया गया।यादव,

- Sponsored Ads-

Share This Article
Leave a Comment