मधेपुरा :मानसून की पहली बारिश ने सदर अस्पताल की विधि व्यवथा का खोल दी पॉल

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

Bihar News Live Desk: मधेपुरा :मानसून की पहली बारिश ने सदर अस्पताल की विधि व्यवथा का खोल दी पॉल

 

 

:एमरजेंसी सहित सभी वार्डो में घुसा पानी,मरीजों को हो रही है भारी परेशानी।

- Sponsored Ads-

 

जिला संवाददाता रंजीत कुमार 

 

मानसून की पहली बारिश में ही जलमग्न हुआ सदर अस्पताल,एमरजेंसी सहित सभी वार्डो में घुसा बारिश की पानी,मरीजों को हो रही है भारी परेशानी। दरअसल मानसून की पहली बारिश में हीं सदर अस्पताल मधेपुरा की विधि व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर दिया है ये कोई नई बात नहीं हल्की बारिश में भी पूरा सदर अस्पताल जलमग्न हो जाता है । हालांकि मधेपुरा नगर परिषद क्षेत्र में जल निकासी की मुक्मबल व्यवाथा नहीं रहने के कारण शहर का बुरा हाल है अस्पताल और गली मोहल्ले में जलजमाव है नगर परिषद की व्यवस्था सवाल खड़ा हो रहा है इस मामले में जिला प्रशासन के आलाधिकारी भी चुप्पी साधे बैठे हैं कैमरे पर कोई अधिकारी कुछ भी बोलना मुनासिब नहीं समझते है। पूरा सदर अस्पताल जलमग्न हो गया है, बीते दो दिनों से हो रही बूंदा बूंदी बारिश में हीं सदर अस्पताल पूरी तरह से जलमग्न हो गया है। सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड, ऑपरेशन थिएटर,, प्रसव कक्ष प्रस्तुति वार्ड के साथ साथ जनरल वार्ड में भी पानी प्रवेश कर गया है। अस्पताल में भर्ती मरीजों के बीच अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया है। हालांकि अस्पताल प्रबंधन की ओर से पंप के जरिए पानी को बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा है। इस दौरान नगर परिषद की ओर से भी पंप लगवाए गए हैं। हल्की सी बारिश में जल मग्न हुए सदर अस्पताल के बारे में मरीज और स्थानीय लोगों ने कहा कि जब हल्की सी बारिश में स्थिति यह हो जाती है तो अभी पूरा मानसून बाकी है शहर में जल निकासी का पुख्ता व्यवस्था नहीं होने की वजह से इस तरह की समस्या झेलनी पर रही है।

- Sponsored Ads-

Share This Article