मधेपुरा : शराब बंदी क़ानून का उड़ाया जा रहा है मज़ाक, शाम होते ही छलकती है ज़ाम।
:प्रसिद्ध बाबा भोलेनाथ की नगरी मे खुलम खुल्ला न्यास बोर्ड कार्यालय मे हीं छलक रही जाम, :सोशल मीडिया पर काफ़ी तेजी से वायरल हो रहा छलकते जाम की फोटो।
रंजीत कुमार/मधेपुरा :मधेपुरा के प्रसिद्ध बाबा भोलेनाथ की नगरी सिंहेश्वर मंदिर न्यास कार्यालय में शाम ढलते हीं छलकती है जाम,जाम छलकाते हुए न्यास बोर्ड के एक सदस्य सह मंदिर के पुजारी संजीव ठाकुर का तस्वीर हुआ सोशल मिडिया पर वायरल,डीडीसी सह न्यास बोर्ड के सचिव ने लिया संज्ञान, कहा जाँच कर की जाएगी आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई। दरअसल मधेपुरा के प्रसिद्ध बाबा भोलेनाथ की नगरी सिंघेश्वर धाम के न्यास कार्यालय में जाम छलकाते हुए एक पुजारी सह न्यास बोर्ड के सदस्य की तस्वीर पिछले दो दिनों से सोशल मीडिया पर काफ़ी तेजी से वायरल हो रहा है।

इतना हीं नहीं पुजारी सह न्यास बोर्ड के सदस्य को जब काफी नशा छा जाती है तो एक बुजुर्ग से मालिश भी करवाते हैं ताकि नशा उत्तर सके। वहीं इस मामले में डीडीसी सह न्यास बोर्ड के सचिव अवधेश कुमार आनंद ने तत्काल संज्ञान लेते हुए जांच कर कार्रवाई करने की बात बताई है ।उन्होंने अपने कार्यालय में मीडिया को बताया कि सोशल मीडिया के मार्फत से उन्हें भी यह जानकारी मिली है कि सिंघेश्वर मंदिर न्यास परिषद कार्यालय में शराब पार्टी के दौरान एक व्यक्ति की तस्वीर वायरल हुई है।
जिस मामले को संज्ञान में लेते हुए हमने तुरंत जांच के आदेश दिए हैं ।जांच करवाने के बाद दोषी पाए जाने वालो के खिलाफ शख्त कार्रवाई भी की जाएगी। इधर इस मामले को लेकर स्थानीय लोग भी ऐसे व्यक्ति पर कार्रवाई हेतु जिला प्रशासन से मांग की है साथ हीं बाबा भोलेनाथ की नगरी को कलंकित करने की बात कही है।