मधेपुरा: पहुंचे महादलित आयोग के सदस्यों ने किया मृतक अर्जुन ऋषिदेव के परिजनों से मुलाकात,हर संभव मदद का दिया भरोसा….

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

मधेपुरा: पहुंचे महादलित आयोग के सदस्यों ने किया मृतक अर्जुन ऋषिदेव के परिजनों से मुलाकात,हर संभव मदद का दिया भरोसा.

 

: महादलित परिवार से आने वाले मृतक अर्जुन ऋषिदेव के परिजनों को मिलेगा सभी प्रकार की सरकारी लाभ: जिला कल्याण पदाधिकारी.

- Sponsored Ads-

 

 

बिहार न्यूज़ लाइव मधेपुरा डेस्क:  मधेपुरा पहुंचे महादलित आयोग के सदस्यों ने जिला कल्याण पदाधिकारी के साथ मुरलीगंज के चामगढ़ गांव का किया दौरा मृतक अर्जुन ऋषिदेव के परिजनों से मुलाकात कर दिया हर संभव मदद का भरोसा, इस दौरान जिला कल्याण पदाधिकारी राम कृपाल प्रसाद ने बताया कि महादलित जाति जनजाति अनुसूचित जाति निवारण अधिनियम अंतर्गत मिलने वाली सभी प्रकार की सरकारी लाभ मृतक परिजनों को दिया जाएगा

 

 तत्काल 2500 नगद और तीन महीने का खादयान की आपूर्ति की जाएगी साथ हीं प्रथम किस्त 4 लाख 12 हजार की राशि भी इनके खाते में भेजा जाएगा और कोर्ट में पुलिस के द्वारा आरोप पत्र दाखिल होते हीं दूसरी किस्त की राशि भी निर्गत की जाएगी. वहीं इस मौके पर महादलित आयोग के सदस्य कंतलाल शर्मा ने मृतक परिजनों को स्वंतावना देते हुए बताया कि ये काफी दुखद घटना है महादलित परिवार सदमे में है इस घटना में जो भी आरोपी सामिल है 

 

उसे सख्त से सख्त सजा मिले मैं इसकी मांग करता हूं चाहे दोषी जो भी हो उसे कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए.बता दें कि मामूली सी विवाद में महादलित समुदायी वर्ग से आने वाले अर्जुन ऋषिदेव की बीते रविवार की रात्रि में गांव के हीं ओकिल ऋषिदेव और इनके गुर्गों ने मिलकर गोली मारकर हत्या कर दी, हत्या के बाद गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है हालांकि इस मामले में दो आरोपी की गिरफ्तारी हो चुकी है पुलिस इस कांड में 12 लोगों को नामजद आरोपी भी बनाया है.इस मौके पर राजद के राजीव कुमार, ओम कुमार यादव, गोपाल यादव,पूर्व सरपंच समेत दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे.

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article