मधेपुरा : पुरैनी में चोरों एचपी गैस एजेंसी को बनाया अपना निशाना, 78 सिलेंडर चोरी कर हुआ रफफुचक्कर

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

मधेपुरा : पुरैनी में चोरों एचपी गैस एजेंसी को बनाया अपना निशाना।

:78 सिलेंडर चोरी कर हुआ रफफुचक्कर।

- Sponsored Ads-

:मामले की तफ्तीश में जुटी पुलिस।

बिहार न्यूज़ लाईव मधेपुरा डेस्क: जिला संवाददाता रंजीत कुमार

मधेपुरा : एचपी गैस एजेंसी गुदाम से 78 भरा हुआ सिलिंडर सहित अन्य समान की हुई चोरी,अज्ञात चोरों दी चोरी की घटना को अंजाम। दरअसल मधेपुरा जिला के पुरैनी में रॉयल एचपी गैस गोदाम में अज्ञात चोरों ने बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया है, इस घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है वहीं पुलिस सहित डॉग स्क्वायड की टीम मामले की छानबीन में जुटी हुई है।चोरों ने गैस एजेंसी से जहां 78 भरा हुआ गैस सिलिंडर चुरा लिया है वही ऑफिस से एक बैट्री इन्वर्टर सहित एक टेबल फेन और 4 हजार रुपये नगद राशि भी चुरा ले गए। घटना के बाबत रॉयल एचपी गैस एजेंसी के संचालक अफरोज आलम ने पुरैनी थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।

 

बताया जा रहा है कि पुरैनी मुख्यालय स्थित अंबेडकर चौक से लगभग 1 किलोमीटर दक्षिण की ओर अवस्थित रॉयल एचपी गैस एजेंसी से अज्ञात चोरों ने भरे हुए 78 गैस सिलेंडर इसके अलावा इनवर्टर, कई महत्वपूर्ण कागजात, नगदी रुपए सहित अन्य की चोरी कर ली। बता दें कि चोरों ने पहले गैस गोदाम में लगे हुए ताले को काटकर घटना को अंजाम दिया इसके बाद एजेंसी में ही रखा हुआ दूसरा ताला मार दिया। जबकि बाहर में ग्रिल का ताला यूं ही टूटा रहा। आसपास के ग्रामीणों ने जब बाहर में ग्रिल का ताला टूटा देखा तो संचालक अफरोज आलम को घटना की जानकारी दी जिसके बाद अफरोज आलम ने मौके पर पहुंचकर देखा तो उनके गोदाम से 78 सिलेंडर की चोरी हो गई थी।

 

चोरों ने लगभग 100 के आसपास सिलेंडर गोदाम से पहले ही बाहर निकाल लिया इसके बाद गाड़ी पर लोड किया। अनुमान लगाया जा रहा है देर रात चोरों के द्वारा चार पहिया गाड़ी के माध्यम से घटना को अंजाम दिया गया है और जब चोरों के द्वारा लाई गई गाड़ी फुल लोड हो गई तो कुछ बचे हुए सिलेंडर बाहर ही छोड़कर फरार हो गए।वहीं इस मामले में संचालक के द्वारा पुरैनी थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर राघव शरण को घटना की जानकारी दी गई जिसके बाद दरोगा राकेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और उसके बाद डॉग स्क्वायड की टीम को भी घटनास्थल पर बुलाया गया जिसके बाद गहन छानबीन शुरू हो गई।

 

डॉग स्क्वायड की टीम को घटनास्थल पर से लाल रंग के दो टूटे हुए चप्पल बरामद हुआ है और काटा गया ताला का ऊपर वाला हिस्सा भी पुलिस ने बरामद किया है. घटना की सूचना पूरे थाना क्षेत्र में सनसनी की तरह फैल गई इसके अलावा गैस उपभोक्ताओं को पूरे दिन काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। घटना के बाबत पुरैनी थाना अध्यक्ष राघव शरण ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है आवेदन मिलने पर उचित कानूनी कारवाई की जाएगी।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article