मधेपुरा:बसोवास जमीन के लिए हजारों की संख्या मेॅ महादलित महिला और पुरुष अनुमंडलीय लोक शिकायत में आवेदन दिया।

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

:अगर हमारा हक नहीं मिलेगा तो उग्र आंदोलन करेंगे

 

रंजीत कुमार /मधेपुरा

- Sponsored Ads-

 

जिला अध्यक्ष हिंदुस्तान अवाम मोर्चा(हम) के सेकुलर पार्टी के चंदन रिषिदेव की अध्यक्षता में हजारों महिला पुरुष की संख्या में आकर अनुमंडलीय लोग शिकायत कार्यालय में आवेदन देकर बसोवास के लिए पांच डिसमिल जमीन की मांग की है । बता दें कि जिला अध्यक्ष चंदन ऋषि देव ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि सरकार की ओर से मिलने वाले महादलित परिवार को पांच डिसमिल जमीन के लिए कई वर्षों से नहर किनारे सड़क किनारे झुग्गी झोपड़ी बनाकर किसी तरह अपना जीवन यापन कर रहे हैं ।

 

लेकिन आज तक बसोवास के लिए हम लोगों को सरकार के द्वारा दी जा रही 5 डिसमिल जमीन नहीं मिला है जिसको लेकर हम लोगों को इंदिरा आवास भवन की कोई भी योजना नहीं मिल रही है। घर नहीं होने के कारण जहां ठंड बरसात में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैl लेकिन अधिकारियों के द्वारा अभी तक जमीन उपलब्ध नहीं होने के कारण हम लोगों ने अनुमंडल लोग शिकायत में आवेदन देकर जल्द से जल्द जमीन देने को लेकर मांग की है।

 

मौके पर उदाकिशुनगंज अनुमंडल के बुधमा, शहजादपुर,आलमनगर, पकरिया मुसहरी, सुखासनी, बिहारीगंज, शेखपुरा, चौसा, पुरैनी, बड़गांव, परेल, खापुर रतवारा से आए हुए जिला अध्यक्ष हिंदुस्तान अवाम मोर्चा(हम) के सेकुलर से चंदन रिषिदेव,तपेश ऋषि देव, सनोज साह, नीरज कुमार राम अनिल पासवान, बहादुर ऋषि देव, हिप चंद्र ऋषि देव, दयावती देवी, दुखनी देवी, सुमित्रा देवी, मंजुला देवी, बबीता देवी, पारो देवी, सुलेखा देवी, निशा देवी, पूनम देवी, रानी देवी, काजल देवी सहित लगभग हजारों की संख्या में महिला एवं पुरुष अनुमंडल लोक शिकायत कार्यालय आकर आपनी मांग रखी है।

- Sponsored Ads-

Share This Article