: मधेपुरा पुलिस ने 24 घंटो के अंदर किया गिरफ्तार, गिरफ्तार आरोपी है कुख्यात अपराधी जनार्दन यादव का पुत्र:
बिहार न्यूज़ लाइव मधेपुरा डेस्क मधेपुरा में एक पत्रकार को जान से मारने की धमकी देना तीन युवकों को पड़ा भारी महंगा,सलाखों के पीछे पहुंचे आरोपी युवक दरअसल मधेपुरा के एक पत्रकार को मोबाईल फोन पर जान से मारने की धमकी देना तीन युवकों को महंगा पड़ गया और तीनों सलाखों के पीछे पहुँच गए। बता दें कि मधेपुरा के एक दैनिक अखबार के जिला संवाददाता को उनके मोबाईल पर फोन कर जान से मारने की धमकी देने का मामला पत्रकार द्वारा थाने में दर्ज करवाया गया था। वहीं मधेपुरा पुलिस द्वारा मामले में तत्परता दिखाते हुए त्वरित कार्यवाही कर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक स्पेशल टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने वैज्ञानिक अनुसंधान एवं तकनीकी विश्लेषण कर छापेमारी शुरू कर दिया।
इसी दौरान गठित टीम ने इस कांड में शामिल पूर्णियाँ जिला के धमदाहा थाना क्षेत्र अंतर्गत सोरकाही निवासी दिनेश मुखिया के पुत्र श्रवण कुमार और मधेपुरा जिला के उदाकिशुनगंज अंतर्गत चकफजुला निवासी शिवनंदन मुखिया के पुत्र सूरज कुमार एवं कुख्यात टॉप 10 की सूचि में सामिल जनार्दन यादव के पुत्र विक्रम कुमार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इनके पास से घटना में प्रयुक्त दो मोबाईल बरामद किया है। ज्ञात हो कि बीते दिनों जनार्दन यादव की गिरफ्तारी हुई थी इन पर 20 हजार का इनाम रखा गया था जिसकी खबर अखबार के साथ साथ कई मीडिया हाउस में प्रमुखता से छपी थी इसी बात से नाराज जनार्दन यादव के पुत्र ने अपने सहयोगी के साथ एक पत्रकार को जान से मारने की धमकी मोबाइल फोन पर दे डाली, जिसके बाद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है।
वहीं इस छापेमारी टीम में सामिल मधेपुरा सदर थाना अध्यक्ष विमलेंदु कुमार, उदाकिशुनगंज थाना अध्यक्ष विनोद कुमार, पुअनि प्रमोद प्रसाद, टेक्निकल सेल के पदाधिकारी एवं कर्मी मौजूद थे।