मधेपुरा : कुख्यात शूटर बंटी सहित दो गिरफ्तार

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

:पुलिस ने किया गुप्त सूचना के आधार पर भेलाही मोड़ के पास किया गिरफ्तार।

 

रंजीत कुमार/मधेपुरा

- Sponsored Ads-

 

मधेपुरा के मुरलीगंज में बड़े अपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे दो अपराधियों को मुरलीगंज पुलिस ने किया हथियार और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार,वहीं इस मामले की जानकारी देते हुए मधेपुरा एएसपी प्रवेंद्र भारती ने बताया कि मुरलीगंज थाना क्षेत्र में किसी बड़े अपराधिक घटना को अंजाम देने की तैयारी में थे अपराधी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर भेलाही मोड़ के पास गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि मुरलीगंज थाना क्षेत्र में इन दिनों फाइनेंस कर्मियों के साथ हो रहे लूट की वारदात पर नियंत्रण करने के लिए मुरलीगंज पुलिस के द्वारा विशेष टीम का गठन कर लगातार छापेमारी की जा रही है।

इसी दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि भेलाही में कोल्हायपट्टी निवासी अपराधकर्मी सूरज कुमार अपने अन्य साथियों के साथ फाइनेंस कर्मियों के साथ लूट की घटना को अंजाम देने की योजना बना रहा है गुप्त सूचना के आधार पर त्वरित्र कार्रवाई करते हुए मुरलीगंज थाना अध्यक्ष अजीत कुमार ने विशेष टीम का गठन कर सूचना के आलोक में छापेमारी की जहां इस दौरान पुलिस को देख अपराधकर्मी भागने लगे। इसी दौरान ग्रामीणों ने दो अपराधियों को घेर कर पकड़ लिया और जमकर पिटाई शुरू कर दी ।

अपराधियों का पीछा करते हुए मौके पर पहुंची पुलिस ने करी मशक्कत के बाद आक्रोशित भीड़ के चंगुल से उन्हें छुड़ा कर अपने कब्जे में लेकर थाने लाया जहां उनसे पूछताछ की गई ,पूछताछ के दौरान पता चला कि यह लोग किसी फाइनेंस कर्मी को लूटने की योजना बना रहे थे पकड़े गए अपराधियों की पहचान अरार थाना क्षेत्र के टेमा भेला वार्ड संख्या 01 निवासी मोहम्मद जहीर के 24 वर्षीय पुत्र मोहम्मद मन्नान और ग्वालपाड़ा के अरार ओपी क्षेत्र के टेमा भेला वार्ड संख्या 5 निवासी शैलेंद्र प्रसाद यादव के 23 वर्षीय पुत्र रत्नेश कुमार उर्फ बंटी के रूप में की गई है बताया जा रहा है कि अभियुक्त रत्नेश कुमार उर्फ बंटी के ऊपर पूर्व से आधे दर्जन आपराधिक मामले दर्ज हैं वहीं इन लोगों के पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा दो जिंदा कारतूस एक मोटरसाइकिल और एक मोबाइल फोन भी बरामद किया है। फिलहाल कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद दोनों अपराधकर्मी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

- Sponsored Ads-

Share This Article