मधेपुरा: क्राईम की प्लानिंग बना रहे चर्चित राजा यादव गैंग के दो गुर्गे हथियार-गोलियों के साथ गिरफ्तार

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

Bihar News Live Desk: क्राईम की प्लानिंग बना रहे चर्चित राजा यादव गैंग के दो गुर्गे हथियार-गोलियों के साथ गिरफ्तार

 

जिला संवाददाता रंजीत कुमार 

- Sponsored Ads-

 

मधेपुरा पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी है ,जहां एक बड़ी घटना को अंजाम देने की प्लानिंग कर रहे चर्चित राजा यादव गैंग के दो एक्टिव मेंबर को पुलिस ने हथियार और गोलियों के साथ धर दबोचा है। इस बाबत जानकारी देते हुए मधेपुरा एएसपी प्रवेंद्र भारती ने बताया कि कुमारखंड थाने की पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि कुछ अपराधकर्मी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिये सोनापुर रहटा नदी पुल से पश्चिम सड़क के पास एकत्रित हुए हैं। उक्त सूचना के आलोक में पुलिस टीम के साथ छापेमारी किया गया। पुलिस को आता देख अपराधी वहाँ से भागने लगे। इस दौरान पुलिस ने कुमारखण्ड के रहटा निवासी सुरेश यादव के पुत्र केशव कुमार एवं सहरसा के इस्लामिया चौक निवासी कल्याण कुमार के पुत्र देवाशीष उर्फ देवू को खदेड़ कर पकड़ लिया। हालांकि इस दौरान वहाँ से अन्य अपराधकर्मी भागने में सफल हो गये। गिरफ्तार बदमाशों के पास से पुलिस ने 03 कट्टा, 14 जिन्दा कारतूस, 02 खोखा एवं पल्सर बाईक बरामद किया है। एएसपी ने बताया कि पुछताछ क्रम में ज्ञात हुआ कि ये लोग राजा यादव गैंग के सक्रिय सदस्य हैं तथा बड़ी अपराधिक घटना को अंजाम देने के फिराक में थे।कांड में भागे हुये गैंग के सरगना राजा यादव एवं अन्य अपराधकर्मी के गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही है। पकड़ाये गये बदमाशों का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है।

- Sponsored Ads-

Share This Article