मधेपुरा : शंकरपुर मे बज्रपात से दो की मौत अन्य दो घायल

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

मधेपुरा : शंकरपुर मे बज्रापात से दो की मौत अन्य दो घायल। :खेत मे मकई सुखाने के दौरान हुई हादसा, मामले की तफ्तीश मे जुटी पुलिस।रंजीत कुमार/ मधेपुरा मधेपुरा के शंकरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत झरकाहा वार्ड संख्या 7 में आज ठनका गिरने से दो लोगों की हुई मौत। मृतकों की पहचान झरकाहा निवासी उपेंद्र यादव के 42 वर्षीय पुत्र सुभाष यादव एवं बैद्यनाथ यादव के 34 वर्षीय पुत्र संजय कुमार यादव के रूप में हुई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर लगभग तीन बजे दोनों युवक खेत में मक्के की फसल को ढंक रहे थे। इसी दौरान तेज बारिश शुरू हो गई, जिससे बचने के लिए दोनों पास स्थित एक घर में शरण लेने चले गए। घर के पास हीं एक ट्रांसफॉर्मर लगा हुआ था और वहां पहले से दो अन्य लोग भी मौजूद थे। बारिश के दौरान अचानक ठनका गिरा, जिसकी चपेट में आकर सुभाष और संजय गंभीर रूप से झुलस गए।

- Sponsored Ads-

स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए दोनों को पिकअप वाहन से मधेपुरा जेएनकेटी मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाने का प्रयास किया, लेकिन रास्ते में हीं दोनों की मौत हो गई। मेडिकल कॉलेज पहुंचने पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

घटना की सूचना मिलते हीं परिजनों में कोहराम मच गया और गांव में शोक की लहर छा गई है। इस मामले को लेकर शंकरपुर थानाध्यक्ष रोशन कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते हीं पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए मधेपुरा सदर अस्पताल भेजा दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की प्रक्रिया की जाएगी।

- Sponsored Ads-

Share This Article
Leave a Comment