मधेपुरा: अपहरण के मामले में फाइनेंस कंपनी का दो रिकवरी एजेंट गिरफ्तार….

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

 

 बिहार न्यूज़ लाईव मधेपुरा डेस्क; जिला संवाददाता रंजीत कुमार/ मधेपुरा पुलिस ने अपहरण के मामले में फाइनेंस कंपनी के दो रिवकरी एजेंट को गिरफ्तार किया है। साथ ही अपहृत युवक को भी सकुशल बरामद कर लिया है। इसकी जानकारी एएसपी प्रवेंद्र भारती ने बुधवार को सदर थाना में आयोजित प्रेस वार्ता में दी।

 

 

उन्होंने बताया कि 3 सितंबर की शाम में घैलाढ़ ओपी क्षेत्र के रामनगर वार्ड-13 निवासी परमेश्वरी शर्मा ने सदर थाना में एक लिखित आवेदन दिया था। जिसमें उन्होंने बताया कि उनके बेटे हीरालाल कुमार काे अपराधियों ने अपहरण कर लिया है। जिसे छोड़ने के लिए उनके दूसरे बेटे के मोबाइल पर फोन कर रुपए की मांग की जा रही है। प्राप्त आवेदन के आलोक में सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई।

- Sponsored Ads-

 

 

घटना की गंभीरता लेते हुए एक टीम का गठन किया गया। जिसमें सदर थानाध्यक्ष विमलेंदु कुमार, दारोगा अमित कुमार राय, इंद्रजीत तांती एवं तकनीकी शाखा के कर्मियों को शामिल किया गया। गठित टीम ने वैज्ञानिक एवं तकनीकी अनुसंधान कर अपहृत युवक हीरालाल कुमार को सकुशल बरामद करते हुए दो बदमाशों को गिरफ्तार किया।

 

 

जिसमें सदर थाना क्षेत्र के आनंद विहार वार्ड तीन निवासी अमरेंद्र कुमार गुप्ता के बेटे रौशन कुमार और अशोक प्रसाद यादव के बेटे शिवम कुमार शामिल है। एएसपी ने बताया कि अनुसंधान के क्रम में यह बात प्रकाश में आई कि ये लोग फाइनेंस कंपनी के रिकवरी एजेंट का काम करते हैं। समय पर ईएमआई जमा नहीं करने वाले वाहनों को पकड़कर यार्ड में जमा कर देते हैं। साथ ही वाहन मालिक को बंधक बनाकर उनके परिजनों से पैसा वसूल कर छोड़ देते हैं। उन्होंने बताया कि दोनों बदमाशों को न्यायालय में अग्रसारित कर दिया गया है। छापेमारी टीम में दारोगा इंद्रजीत तांती, सिपाही सिपुल कुमार, संतोष कुमार एवं तकनीकी शाखा के कर्मी शामिल थे।

 

- Sponsored Ads-

Share This Article