रंजीत कुमार/मधेपुरा:मुरलीगंज प्रखंड अंतर्गत भतखोरा पंचायत के वार्ड नंबर 5 और 6 में एक दिवसीय जन सुराज सदस्यता अभियान के तहत बैठक आयोजित हुई।बैठक की अध्यक्षता विधानसभा चुनाव प्रभारी रंजीत कुमार के द्वारा की गई। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में आये इंद्रभूषण सिंह मां काली कमिटी के अध्यक्ष उपस्थित रहे। बैठक में बिहार राज्य की गिरती शिक्षा व्यवस्था एवं बेरोजगारी की बढ़ती समस्या पलायन की समस्या पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई। मौके पर मौजूद यूथ क्लब के अध्यक्ष इंद्रजीत कुमार, और मो.शमीम एवं ने स्थानीय ग्रामीणों को संबोधित किया जहां उन्होंने कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर बात की। उन्होंने कहा कि बिहार का प्रशासन अपने शासन को बेवकूफ बना रहा है। जमीन पर दलालों का ग्रुप चल रहा है जो अपने अफसर को गलत फीडबैक दे रहें। मुख्यमंत्री आते हैं जिले में तो सभी चीजों की सज्जा सजावट की जाती है, उनके जाते ही हालत पहले जैसी ही हो जाती है। इससे कहीं न कहीं जनता को बेवकूफ बनाया जा रहा। इसलिए जन सुराज इन्हीं चीजों को समझने के लिए गांव गांव के ग्राउंड पर उतरी है।
वहीं नरेश कुमार और मो.रहमान ने कहा हम सभी यह संघर्ष इसलिए कर रहे हैं क्योंकि पूरे बिहार को अगर आप देखेंगे,तो हर जगह संघर्ष की ही कहानी मिलती है। यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम अपने इस राज्य को, जिले को और गांव गांव में बसने वाले आम लोगों को बेहतर बनाएं स्वावलंबी बनाएं और उनकी समस्याओं को सुलझाएं। क्यों कि हर बार मुखिया बदल दिया गया, सांसद बदला गया लेकिन बिहार की कहानी नहीं बदली। हम इसे ही बदलने निकले हैं। दूसरी और मौके पर रंजीत कुमार विधान सभा प्रभारी ने कहा कि हाल के दिनों में जिस प्रकार शिक्षा में गिरावट देखने को मिल रही है यदि यही हाल रहा तो बिहार निकट भविष्य में शिक्षा के मामले में अंतिम पायदान पर पहुंच जाएगा.उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार मौजूदा दौर में इंजन का काम कर रही है जहां बीजेपी को न तो शिक्षा से कोई लेना-देना है न ही बिहार के विकास से, उसे सिर्फ धार्मिक उन्माद फैलाकर सियासी रोटी सेंकने से मतलब है । आगे उन्होंने उपस्थित लोगों से कहा कि बिगड़ती हुई शिक्षा व्यवस्था के कारण बड़े पैमाने पर बेरोजगारी की समस्या भी हर जगह देखने को मिल रही है ।बिहार में कल कारखाने नहीं खुलने के कारण यहां से हजारों मजदूरों का पलायन दूसरे राज्यों में रोज हो रहा है।
मौके पर समाज सेवी श्री सोहन सिंह ने कहा कि अगर आप जन सुराज से जुड़ते है और आपके आशीर्वाद से जन सुराज की सरकार बनती है तो बिहार में ही युवाओं के लिए रोजी रोजगार की होगी गारंटी, बुजुर्गों के लिए 2000 का पेंशन, महिलाओं के लिए सस्ता ऋण ,बच्चों के लिए विश्व स्तरीय शिक्षा, किसानों को खेती से बेहतर कमाई की सोच रखने वाले हमारे आदरणीय प्रशांत किशोर के अगुवाई में बिहार का बदलाव होगा।मौके पर डुमिनी देवी,मो,गुड्डू,सकिंदरराम,सीता देवी,कामों राम, और दर्जनों की संख्या में स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे।