:मामले की तफ्तीश में जुटी पुलिस कर रही गहन जाँच।
:मधेपुरा पुलिस पस्त,नहीं लग रहा है अपराधियों पे लगाम
रंजीत कुमार/मधेपुरा
मधेपुरा मे बेखौफ अपराधियों ने देर रात एक घर मे घुसकर एक मासूम की गला रेत कर बेरहमी से हत्या कर फरार हो गया। मामला मधेपुरा सदर थाना क्षेत्र के नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या 6 का है। जहाँ चार की संख्या मे अपराधियों ने घटना को अंजाम देकर आसानी से फरार हो गया, घटना के बाद एक तरफ जहां इलाके में दहाशत का माहौल है तो वहीं मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
बता दें कि घटना के बाद परिजन मासूम को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सक ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।सनसनी खेज घटना कि जानकारी मिलते हीं सदर अस्पताल में लोगों की भीड़ जुट गई। जिसे देखते हुए काफी संख्या में अस्पताल में पुलिस बलों को तैनात कर दिया गया।
वहीं इस मामले कि जानकारी देते हुए मृतक के पिता नीरज झा ने बताया कि वे अपने परिवार के साथ जयप्रकाश नगर वार्ड संख्या 6 में किराये के घर में रहते हैं। शुक्रवार की देर रात में दोनों पति-पत्नी घर में नहीं थे वे किसी समारोह मे गए हुए थे, घर मे केवल बड़े पुत्र और छोटे पुत्र मौजूद था। इसी दौरान चार अपराधी उनके घर पर पहुंच कर बच्चे से पानी मांगा। उनका बड़ा बेटा आदर्श पानी लाने अंदर चला गया।
इतने में अपराधियों ने उनके छोटे बेटे अंकुर कुमार को पकड़ कर दबिया से गला रेत दिया। जब उनका दूसरा बेटा पानी लेकर वहां पहुंचा तो उसे भी पकड़ कर मारने की कोशिश की। किसी तरह वह जान बचाकर वहां से भागा। नीरज झा ने बताया कि किसी से उनका कोई विवाद नहीं है। घटना को किसने और क्यों अंजाम दिया है, इसकी जानकारी नहीं है। दूसरी ओर मृतक की मां एवं अन्य परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था । परिजन लगातार पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे थे और पोस्टमार्टम करवाने से इंकार भी कर रहे थे ।
इधर सदर अस्पताल में मौजूद एएसपी प्रवेंद्र भारती, हेडक्वार्टर डीएसपी मनोज मोहन, इंस्पेक्टर रामलखन पंडित सहित अन्य पुलिस पदाधिकारियों ने समझा बुझा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं इस मामले को लेकर एएसपी प्रवेंद्र भारती ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते हीं मौके पर पुलिस पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गई है। एक विशेष टीम का गठन भी किया गया है घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाला जा रहा है। जल्द हीं इस मामले का खुलासा कर लिया जायेगा और घटना मे शामिल अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा।