मधेपुरा:भाकपा के वयोवृद्ध नेता एवं जनशक्ति के विक्रेता महेंद्र ठाकुर का निधन

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

रंजीत कुमार/ मधेपुरा

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के वयोवृद्ध एवं वरीय नेता , लम्बे समय तक जनशक्ति के विक्रेता रहे कामरेड महेंद्र ठाकुर का निधन हो गया । उनके निधन से जिलेभर में कम्युनिस्ट कार्यकर्ताओं एवं बुद्धिजीवियों के बीच शोक का लहर छा गया ।उनके पैतृक गांव बिहारीगंज प्रखण्ड के तुलसिया में उनका दाह संस्कार संपन्न हुआ ,दाह संस्कार के पूर्व शव यात्रा में बड़ी संख्या में भाकपा नेता कार्यकर्ता एवं क्षेत्र के आम लोगों ने भाग लिया एवं उनके शव पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की ।

मौके पर भाकपा के राज्य परिषद् सदस्य शैलेंद्र कुमार,बिहारीगंज अंचल मंत्री वीरेंद्र मेहता , मुरलीगंज के कार्यकारी अंचल मंत्री रमेश कुमार शर्मा , वरीय नेता अनिल भारती,रामजी मेहता , नवीन कुमार, मदन ठाकुर, मोहम्मद सिराज, सुशील कुमार मेहता , अरुण मेहता, रतन ठाकुर, योगेंद्र मेहता सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों ने उनके शव यात्रा में भाग लिया ।भाकपा नेताओं ने उनके शव पर लाल झण्डा देकर अंतिम सलामी दी और कामरेड हम तेरे अरमानों को मंजिल तक पहुंचाएंगे, महेन्द्र ठाकुर अमर रहे के नारों का उदघोष किया ।

- Sponsored Ads-

वहीं दूसरी ओर भाकपा के राष्ट्रीय परिषद सदस्य प्रमोद प्रभाकर एवं जिला मंत्री विद्याधर मुखिया ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कामरेड महेंद्र ठाकुर के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है । कहा कि कामरेड महेंद्र ठाकुर जीवन भर कम्युनिस्ट पार्टी के समर्पित नेता के रूप में काम करते रहे l वे पार्टी के मुरलीगंज के अंचल मंत्री रहे ,लंबे समय तक पार्टी के जिला परिषद के सदस्य रहे ,जनशक्ति अखबार के संवाददाता एवं लंबे समय तक विक्रेता भी रहे ।

भाकपा नेता प्रभाकर ने कहा कि कामरेड ठाकुर के निधन से मधेपुरा जिला में कम्युनिस्ट आंदोलन एवं मजदूर आंदोलन को अपूरणीय क्षति हुई है, वे भूमि संघर्ष के बड़े योद्धा थे l तुलसिया कोठी टोला नरसंहार के खिलाफ उन्होंने अनवरत संघर्ष कर दलितों और पर्चाधारियों को न्याय दिलाया , इन्हें भूलाया नहीं जा सकता ।भाकपा नेता श्री प्रभाकर ने उनके शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए दिवंगत नेता को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की है ।

- Sponsored Ads-

Share This Article