मधेपुरा: मत मेरी पहचान है,मत मेरा अधिकार… ।

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

:युवाओं को मतदान के लिए किया जागरूक।

बिहार न्यूज़ लाईव मधेपुरा डेस्क:  जिला संवाददाता रंजीत कुमार /;आज मधेपुरा जिले के *मोहन शकुंतला टिचर्स ट्रेनिंग कॉलेज* में प्रशिक्षु सहायक समाहर्ता सुश्री कृतिका मिश्रा के नेतृत्व में *मेरा पहला वोट, देश के लिए अभियान तथा मतदान एक जिम्मेदारी उम्र 18 की है बारी पहल के तहत छात्र-छात्राओं को मतदाता शपथ दिलाया गया एवं लोकसभा आम निर्वाचन 2024 में प्रथम बार अपने मताधिकार का प्रयोग करने वाले छात्र-छात्राओं को बधाई पत्र दिया गया।*

- Sponsored Ads-

कार्यक्रम में प्रशिक्षु सहायक समाहर्ता महोदया द्वारा सभी नए मतदाताओं को मतदान की महत्ता के बारे में बताया गया। *उन्होंने 7 मई 2024 को सभी युवाओं को मतदान करने हेतु प्रेरित किया।* प्रथम बार लोकतंत्र के महापर्व में अपने मताधिकार का प्रयोग करने वाले मतदाताओं/युवाओं को प्रशिक्षु सहायक समाहर्ता महोदया द्वारा बधाई पत्र वितरण किया गया एवं कार्यक्रम में उपस्थित सभी व्यक्तियों को मतदाता जागरूकता संबंधी शपथ भी दिलाई गई। इस अवसर पर प्रशिक्षु सहायक समाहर्ता महोदय द्वारा छात्र-छात्राओं से सारथी बनने का अपील करते हुए स्वयं को जागरूक करने के साथ-साथ अपने परिवार एवं आस-पड़ोस को भी मतदान हेतु जागरूक करने का आवाहन किया गया।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त श्री अवधेश कुमार आनंद, नोडल पदाधिकारी जिला स्वीप एवं पीडब्लूडी कोषांग श्रीमती निकिता, जिला शिक्षा पदाधिकारी, सहायक निदेशक बाल संरक्षण ईकाई, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, एमडीएम, डीपीएम जीविका एवं संबंधित कॉलेज के प्रधानाचार्य उपस्थित हुए। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त द्वारा छात्र-छात्राओं को लोकतंत्र के महापर्व की महत्ता के बारे में बताया गया एवं छात्र-छात्राओं को देश का नेतृत्व करते हुए मताधिकार के प्रयोग करने पर बल दिया गया। इस क्रम में जिला कल्याण पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा भी छात्र-छात्राओं का उत्साह वर्धन किया गया।
कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन नोडल पदाधिकारी जिला स्वीप एवं पीडब्लूडी कोषांग के द्वारा
“मत मेरी पहचान है, मत मेरा अधिकार है,
मेरे मत ने बटन दबाकर किया देश निर्माण है।
लगी स्याही ऊँगली पर जब मेरे, लोकतंत्र आबाद हुआ,
मेरी इस छोटी सी पहल से, गाँव-शहर गुलजा़र हुआ।
गूंज उठी आवाज़ मेरी, एक मेरे मतदान से,
सजी सभाएँ गलियारों में, पाया जो ये सम्मान है।
मैं हूँ सारथी विकास का अपने,
मतदान से ही तो बँधें हैं सपने,
कोई डर, ना भय, ना शंका, रोकेगा मेरे बढ़ते कदम,
है मतदान मेरी ताकत और बल, बस रहना है सजग-सतर्क।
मेरा संकल्प, मेरी जागरुकता, है जरुरी इस योगदान में,
है चुनाव मेरा ये अपना, सहभागिता मेरी कल्याण में।
उम्र अठराह से लेकर पूरे जीवनकाल तक,
मतदान है साथी, संगी मेरा, जिम्मेदारी बड़ी हर बार है।
मत मेरी पहचान है, मत मेरा अधिकार है,
मेरे मत ने बटन दबाकर किया देश निर्माण है।” पंक्तियों के साथ किया गया।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article