मधेपुरा: वोटरों ने खामोशी के साथ किया मतदान

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

Bihar News Live Desk: वोटरों ने खामोशी के साथ किया मतदान

 

*मधेपुरा:* तीसरे चरण के लोकसभा चुनाव मंगलवार को संपन्न हुआ। चुनाव में वोट देने के लिए सुबह से ही मतदान केंद्र पर मतदाता पहुंच रहे थे। लेकिन इस के चुनाव में मतदाता पूरी तरह से खामोश रहे। मतदाताओं की यह स्थिति मतदान करने के बाद भी थी। मधेपुरा विधानसभा के मुरहो प्राथमिक विद्यालय के मतदान केंद्र पर वोट देकर बाहर दिलीप ऋषिदेव ने बताया कि वोट तो दे दिया है। अब खेत में जाकर काम करेंगे। कमोवेश यही स्थिति अधिकांश मतदान केंद्रों पर दिखी। मतदाता वोट देने तो जरूर पहुंच रहे थे। लेकिन मतदाताओं के अंदर यह दिलचस्पी नहीं दिख रही थी कि किस दल को वोट कम या अधिक जा रहा है। मुरलीगंज के जीतापुर पंचायत के चामगढ़ चौक पर पहुंचे पर भी लोगों में चुनाव को लेकर कोई खास दिलचस्पी नहीं ले रहे थे। लेकिन वोट देने के लिए मतदान केंद्र पर जरूर जा रहे थे।

- Sponsored Ads-

*कतारों में खड़े वोटर रहे खामोश :* बूथों पर महिला मतदाताओं की भी लंबी लाइन लगी हुई थी। घंटे भर लाइन में खड़ी रहीं महिला मतदाताओं ने खामोशी से वोट देकर लाैंट गईं। वहीं पहली बार मतदान करने वाले युवक एवं युवतियों के चेहरे पर भी मतदान को लेकर उत्साह दिखा। वोटरों में मतदान कर अपने जिम्मेदारी को तो जरूर निभाया। लेकिन मतदान के बारे में चर्चा करने को कोई खास दिलचस्पी नहीं दिखायी। कई मतदाताओं ने बिलकुल चुप्पी साध रही थी। यही चुप्पी अब प्रत्याशियों के समर्थकों के लिए चिंता का कारण बना हुआ है।जिला संवाददाता रंजीत कुमार

- Sponsored Ads-

Share This Article