सारण: माफियाओं ने मठ- मंदिर की जमीन पर भी कब्जा करने का किया प्रयास

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

आक्रोशित ग्रामीणों ने किया राम जानकी पथ को जाम कर आवागमन ठप्प

बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क: जिले में भूमाफिया अपना पैर पसार चुके हैं. वे लोग सरकारी बाबुओं की मिली भगत से लगातार जमीनों को कब्जाने में लगे हुए हैं. जिसको लेकर बीते सप्ताह जिले के मुफस्सिल थाना और गरखा थाना क्षेत्र में दो भू-माफियाओं पर फायरिंग की घटना हुई है. ताजा मामला सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र से सामने आया है. जहां भू-माफियाओं ने इस बार मठ- मंदिर की जमीन पर भी कब्जा करने का प्रयास किया है. उनके द्वारा रात के अंधेरे में मंदिर की जमीन को जेसीबी से खोदकर नींव डाल घेरने का प्रयास किया गया.

- Sponsored Ads-

 

मामला मशरक प्रखंड क्षेत्र के डुमरसन पंचायत के डुमरसन पोखरा अवस्थित शिव मंदिर का है. जहां मंदिर परिसर और छठ घाट के परिसर की जमीन पर भूमाफियाओं के द्वारा कब्जा करने की नीयत से नीव खोदने पर आक्रोशित ग्रामीणों ने मशरक-महम्मदपुर एन एच 227 ए राम जानकी पथ को जाम कर आवागमन ठप्प कर दिया और विरोध प्रकट किया. मौके पर पहुंचे सीओ राहुल कुमार और थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ने मामले का जायजा लिया और वरीय पदाधिकारी को मामले से अवगत कराया.मौके पर पंचायत के मुखिया बच्चा लाल साह समेत अन्य मौजूद रहें. सीओ राहुल कुमार ने बताया कि जमीन आम गैर मौजूरवा मालिकान हैं.

 

अवैध तरीके से की गयी जमाबंदी रद्द करने की प्रकिया चल रही है. भू-माफिया के द्वारा नीव खोद कब्जा करने की कोशिश की गयी हैं. जिस पर प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएंगी. वहीं ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जेसीबी मशीन से खोदे गए नीव को भर दिया गया.

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article