- Sponsored Ads-
बिहार न्यूज़ लाइव अजमेर डेस्क: पुष्कर/अजमेर (हरिप्रसाद शर्मा) पुष्कर में रविवार को राष्ट्रवादी ब्राहमण महासंघ के प्रदेश सचिव दामोदर मुखिया ने बद्री घाट सदर बाजार पर आयोजित एकादशी के मौके पर पुष्कर सरोवर की महाआरती में भाग लिया ।
महाआरती से पूर्व सरोवर का पूजन एवं दुग्धाभिषेक किया गया । महाआरती पंडित शशांक पाराशर उर्फ बम बम द्वारा की गई भजन गायक पंडित रामपाल काला के सानिध्य मे आरती की गई
- Sponsored Ads-
इस मौके पर सामजिक कार्यकर्ता इन्द्र सिंह पंवार ,यश पाराशर, कार्तिक पाराशर, ऋषि पराशर, योगेश वैष्णव एवं ब्रह्म शक्ति के सदस्यो एवं भक्तगण उपस्थित रहे।
- Sponsored Ads-