अजमेर: पुष्कर के गणगौर घाट पर हुई महाआरती ….

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

*पुष्कर के गणगौर घाट पर हुई महाआरती

* महाआरती में कथा व्यास भागवताचार्य माणक शास्त्री भी उपस्थित
*जगद्गुरु रामानुजाचार्य 1008 स्वामी श्री मधुसूदन आचार्य महाराज सुल्तानपुर भी शामिल हुए

- Sponsored Ads-

 

बिहार न्यूज़ लाइव अजमेर डेस्क:  पुष्कर /अजमेर (हरिप्रसाद शर्मा) स्थानीय पारीक आश्रम में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के चतुर्थ दिवस पर गुरुवार को गणगौर घाट में महा आरती का आयोजन रखा गया ।जिसमें कथा के मुख्य यजमान माधुकिशन तिवारी ,विष्णु कुमार तिवारी एवं समस्त तिवारी परिवार द्वारा महा आरती का आयोजन साथ में कथा व्यास भागवताचार्य माणक शास्त्री उपस्थित रहे साथ जगद्गुरु रामानुजाचार्य 1008 स्वामी श्री मधुसूदन आचार्य महाराज सुल्तानपुर उत्तर प्रदेश उपस्थित रहे ।सभी श्रद्धालुओं आरती में सम्मिलित हुए सर्वप्रथम पुष्कर सरोवर का पूजन हुआ अभिषेक किया गया, फिर महा आरती का आयोजन और पूजन आचार्य नेहरु पंडित, किशन गोपाल पाराशर द्वारा कराया गया ।महा आरती पंडित राहुल पाराशर द्वारा की गई साथ में किशन शर्मा, गोपाल पाराशर, कमल पाराशर, अम्बालाल जी डारीवाल, कुलदीप पाराशर, इन्द्रसिंह पंवार, गौरव, आरोही आदि भक्तों ने इस महाआरती में पुण्य लाभ अर्जित किया।

- Sponsored Ads-

Share This Article