*सनातन धर्म रक्षा संघ, अजयमेरू, राजस्थान” के तत्वावधान में महामंडलेश्वर विशोकानंद भारती का अजमेर में भव्य स्वागत*संतों का मार्गदर्शन केवल धार्मिक चेतना नहीं, बल्कि सामाजिक उत्थान का भी आधार- शर्मा
(हरिप्रसाद शर्मा )अजमेर :चौरसियावास रोड स्थित प्रेम प्रकाश आश्रम में गुरुवार को एक आध्यात्मिक और सांस्कृतिक गरिमा से परिपूर्ण आयोजन संपन्न हुआ। “सनातन धर्म रक्षा संघ, अजयमेरू, राजस्थान” के तत्वावधान में अखिल भारतीय महानिर्वाणी अखाड़ा परिषद के पूज्य आचार्य महामंडलेश्वर श्री विशोकानंद भारती जी का भव्य स्वागत एवं अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया।
इस धार्मिक आयोजन में समाज के विभिन्न वर्गों से जुड़े गणमान्य नागरिक, संतजन, अधिवक्ता, चिकित्सक, प्रशासनिक अधिकारी और श्रद्धालुजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष पूर्व न्यायाधीश श्री अजय शर्मा ने की। उन्होंने कहा कि ऐसे संतों का मार्गदर्शन केवल धार्मिक चेतना नहीं, बल्कि सामाजिक उत्थान का भी आधार है। आयोजन में श्री विशोकानंद भारती जी का शॉल और पुष्पमालाओं से सम्मान कर सनातन संस्कृति के प्रति समर्पण का भाव प्रदर्शित किया गया।
महामंडलेश्वर जी ने अपने ओजस्वी उद्बोधन में कहा कि सनातन धर्म केवल पूजा नहीं, बल्कि जीवन की पूर्ण प्रणाली है, जिसमें संयम, समरसता और सत्यमार्ग प्रमुख हैं। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे अखाड़ों, आश्रमों और धार्मिक संस्थाओं से जुड़कर भारतीय संस्कृति की रक्षा करें।कार्यक्रम के अंत में सद्भावना और धर्म रक्षा का सामूहिक संकल्प लिया गया।
इस अवसर पर देवेंद्र त्रिपाठी, ब्रजेश गौड, विजय कुमार शर्मा, डॉ. लाल थदानी, डॉ. कुलदीप शर्मा, डॉ. रामनिवास शर्मा, एडवोकेट भगवान सिंह चौहान, एडवोकेट धन्नाराम, एडवोकेट विजय शर्मा, मुकेश पंवार, सुप्रीम कोर्ट के एडवोकेट लक्ष्य शर्मा, पूर्व एएसपी विक्रम सिंह राठौड़ सहित अनेक श्रद्धालुजन उपस्थित रहे।