सारण: गौतम अस्थान मंदिर के महंत प्रभु नाथ दास को बनाया गया…

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

 बिहार न्यूज़ लाईव सारण डेस्क:  गौतम स्थान मंदिर के महंत रामदयालु दास के 13 वीं श्रद्धा कर्म के अवसर पर नए महंत प्रभुनाथ दास को चादरपोशी कर सैकड़ो संतो एवं शिष्यों के बीच में मंहत के दायित्व पर स्थापित किया गया। इस अवसर पर अरुण पुरोहित धर्म प्रचारक ने कहा कि महर्षी गौतम आश्रम जहां प्रभु राम ने आकर अहिल्या का उद्धार किया इस पवित्र तपोस्थली की मिट्टी से हम चंदन करते हैं ,वंदन करते हैं।

 

नए मंहत को उनके दायित्व का बोध कराया। तपोस्थली की सुरक्षा एवं भारत के मानचित्र पर पर्यटक स्थल बनाने के लिए सतत प्रयास किया जाएगा ।इस अवसर पर देश भर से उनके शिष्य दिल्ली लखनऊ सिवान देवरिया उत्तर प्रदेश,कोलकाता से पहुंचे ।

- Sponsored Ads-

 

बड़ी संख्या में महिलाएं बहनों की भी उपस्थित रही ।अरुण पुरोहित ने कहा कि जल्द ही स्थानीय कमेटी का गठन किया जाएगा ।सारण जिला के समाजसेवी बलराम सिंह अधिवक्ता एवं पारस नाथ अधिवक्ता सहित तमाम मठ के मठाधीश एवं गण्यमान्य लोगों की उपस्थिति रही।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article