महाराजगंज/सीवान::कोचिंग पढ़ने आए छात्र आपस में भिड़े एक छात्र व एक छात्रा हुई घायल

Arvind Pathak
- Sponsored Ads-

महाराजगंज /सीवान  :: महाराजगंज अनुमंडल शहर मुख्यालय के मोहन बाजार स्थित निजी कोचिंग संस्थान के पास छात्रों का दो गुट आपस में भिड़  गया। दोनों तरफ से जमकर ईट पत्थर चला। बताया जा रहा है कि छात्र छात्राएं पढ़ने आए हुए थे अभी कोचिंग से कुछ दूर पर ही थे तभी किसी बात को लेकर दो गुटों में बहस हुआ उसके बाद जमकर ईंट पत्थर और बेल्ट चलने लगा |

 

जिसमें एक छात्र और दूसरी छात्रा घायल हो गई स्थानीय लोगों ने दोनों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां लड़की को स्थिति गंभीर देखते हुए महाराजगंज अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां अनुमंडल अस्पताल से डॉक्टरों ने सिवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया। इस घटना के बाद 112 की टीम में पहुंची ।

- Sponsored Ads-

बता दे कि बिहार के शिक्षा विभाग के अपर सचिव के के पाठक का निर्देश आया है कि बिना रजिस्ट्रेशन का कोचिंग संस्थान नहीं चलेगा लेकिन महाराजगंज शहर में धड़ल्ले से बिना रजिस्ट्रेशन का कोचिंग संस्थान चल रहा है और रोजाना कोचिंग में मारपीट होते रहता है ना ही इस पर शिक्षक कुछ करते हैं ना ही स्थानीय प्रशासन कुछ कर पता है। हालांकि मारपीट और बवाल संबंधी घटनाएं कई बार पुलिस के समक्ष गई है मगर ठंडा बस्ती में पड़ जाती है |थानाध्यक्ष महाराजगंज प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है।

- Sponsored Ads-

Share This Article