भागलपुर: महर्षि दयानंद सरस्वती का मनाया गया जन्मदिवस

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

भागलपुर, बिहार न्यूज लाईव। सोमवार को भागलपुर के आर्य समाज मंदिर दीपनगर में आर्य समाज के प्रवर्तक महर्षि स्वामी दयानन्द सरस्वती का 200वीं जनम-दिवस समारोह बड़े श्रद्धापूर्वक से मनाया गया। इस अवसर पर विशेष हवन् यज्ञ, भजन एवं प्रवचन आदि का कार्यक्रम किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रधान श्रीप्रकाश चंद्र गुप्ता ने कहा कि स्वामी दयानन्द सरस्वती एक महान धर्म , समाज सुधारक तथा अंतिकारी देशभक्त थे। उन्होंने आर्य समाज की स्थापना करके समाज में फैले जाति, धर्म, छुआ-छुत, सती प्रथा, बाल. विवाह, अंधविश्वास को मिटाने के लिए अंतिकारी प्रयास किया स्त्री शिक्षा, विधवा विवाह तथा गुरुकुल पद्धति पर आधारित शिन्नाले प्रयास के लिए सदैव प्रयासरत रहे। गुरुकुल कांगडी और डी.ए.वी. स्कूल इसका ज्वलंत उदाहरण है। ईस उपलक्ष में हवन-यज्ञ किया गया।

- Sponsored Ads-

 

दिसमे जदयू के व्यावसायिक एवं उद्योग प्रकोष्ठ के भागलपुर जिला अध्यक्ष दीपक कुमार गुप्ता सहित दिवाकर गुप्ता,डा० जपन्त जलद, बनारसी आर्य, रोशनी आर्य, वीणा कुमारी, निवेदिता विद्‌यार्थी, शान्तिन कुमारी, वकील प्रसाद सिंह आदि ने शामिल होकर हवन-कार्य संपन किया वही दयाशंकर त्रिवेदी ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article