- Sponsored Ads-
*महर्षि ने भवन निर्माण और भूमि के पट्टे वितरित किए
*पहले आवो पहले पावो की रीति ओर नीति
बिहार न्यूज़ लाइव अजमेर डेस्क: पुष्कर/अजमेर (हरिप्रसाद शर्मा) स्थानीय नगर पालिका के अध्यक्ष शिवस्वरूप महर्षि ने लगातार भवन निर्माण और भूमि पट्टा कार्य करके पुष्कर के लोगों सौगात दे रहे है। इससे आम लोग लाभान्वित हो रहे हैं । शुक्रवार को भी कई लोगो के पट्टे देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। महर्षि ने विश्वास जताया है कि भाजपा सरकार के राज में किसी को भी प्रकार कोई परेशानी नही होने की बात कही। उन्होंने कहा कि पहले आवो पहले पावो की रीति ओर नीति पर कार्य जनता के किये जा रहे है।इस अवसर पर भाजपा नेता अरुण वैष्णव,पार्षद रोहन बाकोलिया,विष्णु सेन शंकर चौहान समेत कई लोग मौजूद रहे।
- Sponsored Ads-
- Sponsored Ads-