*जागरण 22 व 23 को सितंबर होगा मेला
*महर्षि अपनी पूरी टीम सहित दौरा किया
*मेले में साफ़-सफ़ाई के होंगे माकूल इन्तज़ाम
बिहार न्यूज़ लाइव अजमेर डेस्क: पुष्कर/अजमेर (हरिप्रसाद शर्मा) तीर्थ नगरी पुष्कर में रत्न गिरी पर्वत पर लगने वाला वार्षिक जगतदात्री सावित्री माता के मेले की व्यवस्था को लेकर पुष्कर पालिकाध्यक्ष शिव स्वरूम महर्षि ने बुधवार को मेला क्षेत्र का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया । महर्षि अपनी पूरी टीम सहित दौरा कर संबंधित अधिकारियों आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।
महर्षि ने बताया की सावित्री माता के मेले में बहुतायत महिलाएँ आती है। इसके लिए पुलिस से भी 22 व 23 सितंबर को भारी पुलिस जाप्ते की मांग की है। शौचालय एवं साफ सफाई के साथ पीने के पानी की माकूल व्यवस्था के लिए अतिक्रमण प्रभारी लोकेंद्र सिंह को दिशा निर्देश दे दिए ।
जमादार दीपक गोयर को पूरे मेले में निगरानी करने के निर्देश दिए । पालिका की पूरी टीम 22 व 23सितंबर को तैनात रहेगी। सीढ़ियों में भी साफ सफाई के भी दिशा निर्देश दिए ।रास्ते में किसी प्रकार का कोई अतिक्रमण नहीं हो इसके लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए है । महर्षि के साथ भाजपा महामंत्री अरुण वैष्णव , पार्षद विष्णु सेन ने भी दौरा किया ।