सिवान: आज लगेगा महावीरी झंडा मेला , कलाकारों का हो रहा आगमन।

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

बिहार न्यूज़ लाइव सिवान डेस्क:  महाराजगंज/ सिवान मौनिया बाबा महावीर झंडा मेला वैसे तो उत्तर बिहार का सुप्रसिद्ध झंडा मेला है। मौनिया बाबा मेला से पहले लगभग दो दर्जन गांवों में महावीरी झंडा मेले का आयोजन होता है इसी में महाराजगंज अनुमंडल मुख्यालय से सेट जगदीशपुर गांव जो मांझी बरौली पथ के किनारे बसा है जहां बजरंग बली मंदिर जी परिसर में झंडा मेले का आयोजन किया जाता है ।

 

सुबह से ही पूजा अर्चना के बाद गांव में एक जुलूस निकल जाती है। उसके बाद अलग-अलग राज्यों से आए हुए पहलवानों की कुश्ती होती है, और देर संध्या तक उत्तर प्रदेश बंगाल और बिहार के नामी भोजपुरी के कलाकारों का जमावड़ा होता है।

- Sponsored Ads-

जगदीशपुर महावीर झंडा मेला का यह 25 वां वर्ष है। इस वर्ष को ऐतिहासिक बनाने के लिए भोजपुरी के कुछ पारंपरिक गीतों के सुप्रसिद्ध कलाकार मेला में सम्मिलित होने के लिए आज 12 सितंबर को पहुंच रहे हैं। संध्या 7:00 बजे से शुरू होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम देर संध्या तक चलता है। मेला के सफल आयोजन को लेकर गांव के युवाओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है । मेले का शुभारंभ जगदीशपुर के ही स्वर्गीय शिवजी सिंह के द्वारा शुरू किया गया था। आज यह मेल अपना 25वां वार्षिकोत्सव मना रहा है। समाजसेवी अमरजीत सिंह ने मेला के सफल आयोजन को लेकर युवाओं से आह्वान किया है कि मेला में आए और आपसी सहयोग, भाईचारा,एकता का परिचय दे।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article