अधिवक्ता जाखेटिया हत्याकांड पर कार्रवाई मांग को लेकर माहेश्वरी समाज प्रतिनिधिमंडल ने चौधरी को दिया ज्ञापन

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

  • केंद्रीय मंत्री ने अधिकारियों से वार्ता करके दिया करवाई का आश्वासन

(हरिप्रसाद शर्मा) अजमेर/केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी के किशनगढ़ स्थित निवास कार्यालय पर आयोजित जनसुनवाई के दौरान रविवार को माहेश्वरी समाज के प्रतिनिधिमंडल ने पुष्कर में अधिवक्ता पुरुषोत्तम जाखेटिया की निर्मम हत्या को लेकर गहरी नाराजगी जताई और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की।

जनभावनाओं को गंभीरता से लेते हुए चौधरी ने तुरंत संबंधित अधिकारियों से दूरभाष पर वार्ता कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कानून-व्यवस्था को बनाए रखना प्रशासन की प्राथमिक जिम्मेदारी है। इस तरह की जघन्य घटनाओं को किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे और इस मामले को उचित स्तर तक उठाया जाएगा।

- Sponsored Ads-

*समाज और पीड़ित परिवार के साथ खड़े रहेंगे
केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री भागीरथ चौधरी ने प्रशासन से त्वरित कार्रवाई करने और दोषियों को कड़ी सजा दिलाने की अपील की है, ताकि समाज में न्याय और कानून व्यवस्था का विश्वास बना रहे। केंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी ने स्पष्ट किया कि ऐसी घटनाओं को रोकने और न्याय दिलाने के लिए वे पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने समाज से अपील की कि शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखें, लेकिन न्याय की मांग में किसी भी स्तर पर कमी नहीं आने दी जाएगी।

- Sponsored Ads-

Share This Article
Leave a Comment