फोटो 06 प्रदर्शन करती सेविका सहायिका
परसा।
बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क: बिहार राज्य आंगनवाड़ी संयुक्त संघर्ष समिति के आह्वान पर पाँच सूत्री मांगों को लेकर प्रखंड के आंगनबाड़ी सेविका तथा सहायिका ने प्रखंड अध्यक्ष कलावती देवी के नेतृत्व में प्रखंड कार्यालय पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया।धरना प्रदर्शन के दौरान सेविका सहायिका ने पांच सूत्री मांग को लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी किया।
और आगामी 29 सितम्बर से अनिश्चिकालीन हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया गया।प्रदर्शन के दौरान कर्मियों ने सरकारी कर्मी घोषित करने,ग्रुप सी,या डि में दर्जा देने,दस हजार वेतन लागू करने,पूर्व के फैसला पर पहल करने की मांग किया।प्रदर्शन के उपरांत शिष्ट मंडल ने सीडीपीओ मधुरिमा प्रसाद को केंद्र बंद रखने तथा पांच सूत्री मांग को लेकर मांग पत्र सौंपा गया।प्रदर्शन में प्रीति देवी,सबाना खातून, मिनती देवी,बबिता देवी, आर्चना देवी, सरोज देवी ,संध्या कुमारी, मीरा देवी, प्रभा देवी ,मुन्नी देवी, अनुराधा देवी ,रिंकी देवी समेत दर्जनों की संख्या में आंगनबाड़ी सेविका सहायिका ने भाग लिया।