परीक्षा की गरिमा बनाए रखना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता,लापरवाही होने पर होगी कड़ी कार्रवाई : जिला पदाधिकारी

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

-डॉ० संजय(हाजीपुर)-इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2026 के सफल, शांतिपूर्ण एवं कदाचार-मुक्त संचालन को लेकर जिला पदाधिकारी, वर्षा सिंह एवं पुलिस अधीक्षक, विक्रम सिहाग ने समाहरणालय सभाकक्ष में संयुक्त ब्रीफिंग की। इस अवसर पर इंटर परीक्षा में प्रतिनियुक्त सभी दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, केंद्र अधीक्षक एवं संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

जिला पदाधिकारी, वर्षा सिंह ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि परीक्षा की शुचिता बनाए रखना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। परीक्षा कार्य में लगे सभी दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी अपने दायित्वों का पूरी निष्ठा और सतर्कता के साथ निर्वहन करें। किसी भी स्तर पर लापरवाही, उदासीनता अथवा नियमों की अनदेखी पाए जाने पर संबंधित पदाधिकारी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने निर्देश दिया कि परीक्षा केंद्रों पर तीन-स्तरीय सघन तलाशी की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए ताकि किसी भी प्रकार की अनियमितता की संभावना समाप्त हो सके।जिलाधिकारी ने कहा कि प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, केंद्र अधीक्षक एवं इनविजिलेटर किसी भी परिस्थिति में मोबाइल फोन परीक्षा केंद्र के भीतर नहीं ले जाएंगे।

- Sponsored Ads-

परीक्षा केंद्र पर कार्यरत सभी कर्मी पहचान पत्र (आई-कार्ड) के साथ ही ड्यूटी करेंगे। सभी केंद्र अधीक्षक, मजिस्ट्रेट एवं पुलिस बल समय से अपने-अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर पहुंचना सुनिश्चित करेंगे।पुलिस अधीक्षक, विक्रम सिहाग ने कहा कि परीक्षा अवधि के दौरान विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहेगा। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। परीक्षा केंद्रों के आसपास असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखी जाएगी और किसी भी प्रकार की गड़बड़ी की सूचना मिलने पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्रों के 500 गज की परिधि में धारा 144 लागू रहेगी, ताकि शांतिपूर्ण वातावरण में परीक्षा संपन्न हो सके।ब्रीफिंग के दौरान शिक्षा विभाग के पदाधिकारी ने जानकारी दी कि इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2026 का आयोजन 2 फरवरी से 13 फरवरी 2026 तक दो पालियों में किया जाएगा। जिले में कुल 68 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की जा रही है।

जिनमें हाजीपुर अनुमंडल में 50, महुआ अनुमंडल में 14 तथा महनार अनुमंडल में 4 परीक्षा केंद्र शामिल हैं। विधि-व्यवस्था संधारण एवं शांतिपूर्ण परीक्षा संचालन के लिए प्रत्येक केंद्र पर स्टैटिक एवं जोनल मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की तैनाती की गई है। सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को पूर्वाह्न 7:30 बजे तक तथा केंद्र अधीक्षक एवं इनविजिलेटरों को सुबह 7:00 बजे तक परीक्षा केंद्र पर पहुंचने का निर्देश दिया गया है।परीक्षार्थियों के लिए जूता-मोजा पहनकर परीक्षा केंद्र में प्रवेश वर्जित रहेगा। सदन तलाशी के उपरांत ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया जाएगा। इंटर परीक्षा के सुचारु संचालन एवं शिकायत निवारण के लिए समाहरणालय स्थित सभागार में जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है जिसका दूरभाष संख्या 06224-260220 है।

- Sponsored Ads-
Share This Article
Leave a Comment