सिवान: मैरवा की बेटी खुशबू यादव को केरल में मिला प्लयेर ऑफ द मैच का आवार्ड ।

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

#मैरवा की बेटियाँ ऑल इंडिया अंतरविश्वविद्यालय महिला हैंडबॉल चैम्पियनशिप में मचा रही धमाल ।
बिहार न्यूज़ लाइव /सिवान डेस्क:  मैरवा ।ऑल इंडिय विश्वविद्यालय महासंघ द्वारा केरल के कोच्चि में आयोजित ऑल इंडिया अंतर विश्वविद्यालय राष्ट्रीय महिला हैंडबॉल चैंपियनशिप में मैरवा की 7 बेटियों ने पूर्वांचल विश्वविद्यालय की तरफ से खेलते हुए अपने टीम के साथ सेमीफाइनल में पहुंच पदक पक्का कर लिया है।

 

रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स एकेडमी के निदेशक सह सिवान जिला हैंडबॉल संघ के सचिव संजय पाठक ने बताया कि केरल के कोच्ची में 21 फरवरी से 25 फरवरी 2023 तक चलने वाली ऑल इंडिया अंतर विश्वविद्यालय महिला हैंडबॉल चैंपियनशिप में पूर्वांचल विश्वविद्यालय की 15 सदस्यीय टीम में रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स अकैडमी की सात बेटियां खुशबू कुमारी ,खुशबू कुमारी शर्मा, गायत्री कुमारी ,निभा कुमारी ,चंदा कुमारी,ममता कुमारी एवं सुमन कुमारी खेल रही हैं ।अपने क्वार्टर फाइनल मैच में पूर्वांचल विश्वविद्यालय की टीम ने कालीकट विश्वविद्यालय केरल को 21 के मुकाबले 32 गोल से पराजित कर सेमीफाइनल में पहुंच पदक पक्का कर लिया है ।इस क्वार्टर फाइनल में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के रूप में प्लेयर ऑफ द मैच के अवार्ड से रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स एकेडमी की खिलाड़ी खुशबू कुमारी यादव को ट्रॉफी देकर के सम्मानित किया गया।

- Sponsored Ads-

 

पाठक ने बताया कि सेमीफाइनल और फाइनल का मुकाबला 25 फरवरी 2023 को खेला जाएगा यहां हमारी बेटियां अपनी टीम के साथी खिलाड़ियों के साथ सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देकर अपने प्रदर्शन का लोहा मनवाएगी खुशबू कुमारी के प्लेयर ऑफ द मैच के सम्मान से सम्मानित होने पर सिवान जिला आईएमए के अध्यक्ष डॉ शशि भूषण सिन्हा, सचिव डॉ शरद चौधरी, संरक्षक डॉ आर एन ओझा,श्री तारकेश्वर पांडेय,डॉ राम इकबाल गुप्ता, डॉ रामाजी चौधरी,डॉक्टर संगीता चौधरी, रीता सिन्हा ,डॉ अशोक कुमार ,डॉक्टर सत्य प्रकाश, डॉ आरती रानी पांडेय, डॉ इंद्र मोहन, डॉ राजीव रंजन, आरएलबी एस ए फाउंडेशन के प्रोग्राम कोआर्डिनेटर हेमंत कुमार पाठक,स्पोर्ट्स इंचार्ज सलमा खातून ,एन आई एस कोच अमित कुमार जायसवाल सहित अन्य खेल प्रेमियों ने खुशबू सहित पूरे पूर्वांचल टिम एवं कोच को बधाई देते हुए अगले मैचों के लिए शुभकामनाएं दी है।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article