चार एंबुलेंस परिवहन विभाग ने अस्पताल परिसर से किया जब्त,
बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क: छपरा सदर अस्पताल परिसर में लगे सरकारी एंबुलेंस के परिचालन व कामकाज में निजी व वित्तीय लाभ के लिए बाधा पहुंचा रहे अवैध व निजी एंबुलेंसों की धड़ पकड़ और कार्रवाई की गई, इस छापेमारी में चार एंबुलेंस सदर अस्पताल परिसर से पकड़े गये ,जिनपर विधि सम्मत कार्रवाई की गई और चालान काटा गया ,
प्राप्त सूचना के अनुसार परिवहन विभाग छपरा को अपने सूत्रों से ये खबर मिली थी कि छपरा सदर अस्पताल में निजी एंबुलेंस चालाक अवैध धनउगाही के लिए मरीजों को गुमराह कर रहे हैं और सरकारी एंबुलेंस परिचालन में बाधा पहुंचा रहे हैं,
इस सूचना की छानबीन करने और सही पाये जाने पर , दिनांक 15 जून 2023 बृहस्पतिवार को सदर एसडीएम के निर्देश पर,मोटरयान निरीक्षक एवं प्रवर्तन अवर निरीक्षक, तथा दर्जनों पुलिस कर्मियों सहित भगवान बजार थाना के संयुक्त छापेमारी में चार एंबुलेंसों को जब्त कर भगवान बाजार आगे की कार्रवाई के लिए भेजा गया , इनमें एक ऐसे एंबुलेंस ऐसा भी पाया गया
जिसे एंबुलेंस का लाइसेंस प्राप्त नहीं था ,वहीं पत्रकारों से बात करते हुए मोटरयान निरीक्षक संतोष कुमार सिंह ने कहा कि कई दिनों से सदर अस्पताल परिसर में अवैध एवं निजी एंबुलेंसों के अवैध रूप से परिचालन की सूचना प्राप्त हो रही थी ,जिसको लेकर आज ये कार्रवाई की गई है और आगे भी अवैध रूप से चल रहे एंबुलेंसों पर ऐसी कार्रवाई होती रहेगी