भागलपुर: विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला की तैयारी को लेकर मालदा डिवीजन के डीआरएम ने सुलतानगंज स्टेशन का किया निरीक्षण।

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

भागलपुर, बिहार न्यूज लाईव। भागलपुर सुलतानगंज विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला की तैयारी को लेकर मालदा डिवीजन के डीआरएम विकास कुमार चौबे ने रविवार को दोपहर भीषण गर्मी में अपने सैलुन से रेलवे विभाग के सभी टीम के साथ सुलतानगंज रेलवे स्टेशन का निरक्षण करते पहुंचे।

 

इस दौरान डीआरएम विकास कुमार चौबे ने रेलवे स्टेशन प्रबंधक दिपक कुमार से मुलाकात करते हुए सुलतानगंज रेलवे स्टेशन का निरक्षण कर जायजा लिया। इस दौरान पुर्व वार्ड सह भाजपा नेता पार्षद पप्पू पांडे , वार्ड पार्षद राधा देवी के प्रतिनिधि सुभाष पोद्दार आरओबी से रेलवे प्लेट फार्म दक्षिण ओर कच्ची सडक निर्माण की मांग का ज्ञापन डीआरएम को सौपा गया। इस दौरान मालदा डिवीजन के डीआरएम विकास कुमार चौबे ने मिडिया को बताया कि श्रावणी मेला तीन जुलाई से आरम्भ होना है इसके लिये तैयारी की जा रही है।अगले वर्ष की तरह इस वर्ष भी कांवरियों को सुविधा दी जाएगी और अमृत भारत योजना के तहत सुलतानगंज रेलवे स्टेशन का सोन्दर्य करण किया जाएगा।

- Sponsored Ads-

 

जो श्रावणी मेला में सोन्दर्य करण नहीं हो पाएगा| जो श्रावणी मेला के बाद सुलतानगंज रेलवे स्टेशन को सोन्दर्य करण किया जाएगा।कांवरियों की सुविधा को देखते हुए मेला इस्पेशल ट्रेन सभी ट्रेन का ठहराव एंव सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम अगले वर्ष की तरह इस वर्ष किया जाएगा।इस दौरान रेलवे विभाग के मेडिकल टीम डॉक्टर सुमन लॉज रेल डीएससी के पदाधिकारी ए. के.कुल्लू, आरपीएफ के इंस्पेक्टर इंचार्ज हरिशंकर प्रसाद, आरपीएफ सब इंस्पेक्टर पियूष कुमार, कुमार एस. एन . सिंह सहित अन्य रेलवे विभाग के अधिकारी मौजूद थे।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article