बिहार न्यूज़ लाइव सिवान डेस्क: हसनपुरा (सीवान) भाकपा माले के प्रखंड सचिव उमेश प्रसाद के नेतृत्व में नसीब कुरैशी व पुरैना निवासी पंकज यादव के हत्यारों को शीध्र गिरफ्तार करने के शनिवार को प्रतिवाद मार्च निकाला गया। यह प्रतिवाद मार्च पार्टी कार्यालय से लेकर सिसवन सीवान मुख्य मार्ग होते हुए हसनपुरा बड़ी चट्टी होते हुए कर्बला मोड़ हसनपुरा तक ले जाया गया।
इस दौरान प्रशासन विरोधी नारे भी लगाया जा रहा था। उसके बाद हसनपुरा बड़ी बाजार के समीप प्रतिवाद मार्च एक सभा में तब्दील हो गया। इस दौरान माले के वक्ताओं ने कहा कि निर्दोष नसीब कुरैशी को मुस्लिम के नाम पर हत्या कर दंगा फैलाने की साजिश बंद करने, पंकज कुमार यादव के हत्यारों को अभी तक गिरफ्तार नहीं करने, पीड़ित परिवार को 10-10 लाख मुआबजा देने की बात कही।
वहीं पूर्व विधायक अमरनाथ यादव ने कहा कि पुरैना के पंकज यादव की गुप्तांग काट कर पेड़ से लटका दिया गया था। इस मामले में पुलिस ने दो महिला को उठा कर थाने लायी उसके बाद अगले दिन छोड़ दिया। थाना प्रभारी ने कहा कि मारने वाला अपराधी बंबे भाग गया है। वही नसीब कुरैशी हत्या मामले में कहा कि पुलिस कुछ लोग को गिरफ्तार किया है अन्य 40 लोगों को शीघ्र ही गिरफ्तार करें। वरना पार्टी आंदोलन करेगी।
मौके पर तबरेज खान, राजेश ठाकुर, कृष्णा यादव, मुस्लिम अंसारी, संजर अंसारी, जय नाथ यादव, बलराम यादव, अर्जुन यादव, जय शंकर पंडित, जनार्दन यादव, रामजन्म साह,सोबराती अंसारी, हृदयानंद यादव, लाल बाबू यादव, दौलत देवी, रामावती देवी, लालमति देवी, मीरा देवी, सोना देवी, शांति देवी, शीला देवी, राजेश्वरी देवी व खजांची देवी सहित सैकड़ों माले कार्यकर्ता उपस्थित थे।