सुल्तानगंज: गनगनिया को 2-1 से हराकर ममलखा की टीम फाइनल में किया प्रवेश !

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

नप सुल्तानगंज उपसभापति एवं अकबरनगर थानाध्यक्ष ने खेल का किया उद्घाटन

बिहार न्यूज़ लाइव /एसबी संवाददाता अकबरनगर::मोहित. तरुण स्पोर्ट्स क्लब किशनपुर के तत्वाधान में चल रहे छठा मूर्ति देवी मेमोरियल फुटबॉल चैलेंज कप प्रतियोगिता का पहला सेमीफाइनल में मंगलवार को गनगनिया बनाम ममलखा के बीच खेला गया। जिसमें ममलखा की टीम गनगनिया को 2-1 से हराकर फाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया। खेले गए पहला सेमीफाइनल मैच में दोनों टीमों ने अंत समय तक बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया। मैच शुरू होने के कुछ ही मिनटों बाद ममलखा की टीम ने गोल कर बढ़त हासिल कर लिया। इसके बाद गनगनिया की टीम ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन कर हाफ टाइम से पहले गोल दाग मैच बराबरी कर लिया।

- Sponsored Ads-

 

दूसरे हाफ का खेल शुरू होने के बाद ममलखा की टीम ने फिर से एक गोल दाग बढ़त हासिल कर लिया। गनगनिया की टीम भी गोल करने के लिए लगातार अटैक करती है। लेकिन निर्धारित समय तक गोल करने में असफल रही। इस तरह ममलखा की टीम 2-1 से जीत हासिल करने में सफल रही और छठा मूर्तिदेवी चैलेंज कप प्रतियोगिता के फाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया। इस दौरान दोनों टीमों ने बेहतरीन खेल भावना का प्रदर्शन दिखा दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। दर्शकों ने भी खिलाड़ियों का खूब हौसला अफजाई किया। मैच में बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करने पर ममलखा टीम के 10 नंबर जर्सी पहने भीमसेन कुमार को आयोजक समिति द्वारा मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

 

मैच में रैफरी की भूमिका रंजीत कुमार, लाइनमैन की भूमिका अंबुज एवं विनय ने निभाया। इससे पहले मैच का विधिवत उद्घाटन नगर परिषद सुल्तानगंज की उपसभापति नीलम देवी एवं अकबरनगर थाना प्रभारी प्रियरंजन ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर संयुक्त रूप से किया। आयोजक समिति ने बताया कि टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल मैच गुरुवार को भुवालपुर बनाम फतेहपुर के बीच खेला जाएगा। इस दौरान गुलाबी मंडल, सदानंद, फंटूश, दयानंद, मंगलेश सहित कई लोग मौजूद रहे!

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article