- Sponsored Ads-
सारण/मशरक
मशरक थावे रेलखंड पर राजापट्टी रेलवे स्टेशन सर्कुलेटिंग एरिया से प्रभारी निरीक्षक आरपीएफ मशरक एस. हुसैन के निर्देशन में सहायक उप निरीक्षक रमेश केरकेट्टा ,सहायक उपनिरीक्षक मनोज कुमार सिंह के साथ हेड कांस्टेबल राम उजागिर , मोहम्मद खुर्शीद आलम के द्वारा 33 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया।
- Sponsored Ads-
अंकित कुमार 22 वर्ष पिता सत्येंद्र राय न पदमौल मशरक निवासी शराब तस्कर काले रंग के पिट्ठू बैग में 08 अदद रॉयल स्टैग प्रीमियम व्हिस्की एवं 35 अदद आफ्टर डार्क व्हिस्की कुल 12.3 लीटर जब्त करते हुए गिरफ्तार किया गया। उक्त अभियुक्त को मय शराब व संबंधित कागजात के साथ मध्य निषेध विभाग मशरक के सहायक उप निरीक्षक बिंदु कुमारी को कानूनी कार्रवाई हेतु सुपुर्द किया गया।
- Sponsored Ads-
