सारण: प्रबंध निदेशक व मुख्य अभियंता ने किया निरीक्षण !

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

बिहार न्यूज़ लाइव सारण. डेस्क:  छपरा । बिहार सरकार के सचिव एवं बी एस ई आइ डी सी के प्रबंध निदेशक बैद्यनाथ यादव एवं मुख्य अभियंता ने किया विश्वविद्यालय कैम्पस में चल रही परियोजनाओं का निरीक्षण।

स्टेट एजुकेशन के प्रबंध निदेशक एवं बिहार सरकार के सचिव बैद्यनाथ यादव ,बी एस ई आई डी सी के चीफ इंजीनियर ओम प्रकाश सिंह, एक्सक्यूटिव इंजीनियर सचिन दयाल एवं अनिल कुमार सिंह असिस्टेंट इंजीनियर हैदर जी,जे ई रामजी सिंह और आनंद जी
गुरुवार को कुलपति से मिलकर सभी विश्वविद्यालय कैम्पस में चल रही परियोजनाओं का अवलोकन किया और काम मे तेजी लाने की हिदायत दिये।

- Sponsored Ads-

विदित हो कि इस समय, परीक्षा तैयार हो चुका है लेकिन इन्फ्रास्ट्रक्चर नहीं मिला है।कुलपतिमहोदय का आवास जुलाई में सुपुर्द करने की बात हुई। गेस्ट हाउस भी लगभग बनकर तैयार है,सिन्थेटिक ऐथलेटिक्स ट्रैक को भी जाकर अधिकारीगण देखे।

महिला छात्रावास का भी अवलोकन किये।कुलपति प्रोफेसर फारूक अली ने बैद्यनाथ यादव को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर प्रोफेसर अनिल कुमार सिंह संकायाध्यक्ष सह परीक्षानियंत्रक, प्रोफेसर हरिश्चंद्र समायोजक महाविद्यालय विकास परिषद, डॉ मोहम्मद सरफराज अहमद कुलसचिव, इंजीनियर प्रमोद कुमार सिंह भी मौजूद थे।

 

- Sponsored Ads-

Share This Article