सारण: मढ़ौरा में धूमधाम से मनी महाराणा प्रताप की जयंती

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क;   छपरा ।
मढ़ौरा प्रखंड के हसनपुरा गांव में महाराणा प्रताप की जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई। जिसमें बिहार सरकार के पूर्व मंत्री व सहरसा जिले के छातापुर विधनसभा क्षेत्र से चुने गए विधायक नीरज कुमार सिंह बबलू, अमनौर विस क्षेत्र के विधायक कृष्ण कुमार सिंह मंटू, छपरा जिला परिषद् के पूर्व अध्यक्षा व वर्तमान जिला परिषद् सदस्य मीना अरूण, परसा विस चुनाव से पूर्व प्रत्याशी व सांसद राजीव प्रताप रूडी के प्रतिनिधि राकेश कुमार सिंह, मांझी विस क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी भाजपा नेता राणा प्रताप सिंह डब्लू, तरैया विस क्षेत्र से पूर्व प्रत्याशी व मशरक निवासी युवराज सुधीर सिंह, मढ़ौरा नपं के पूर्व उप मुख्य पार्षद अमर सिंह, भाजपा नेता तूफान सिंह, निरंजन शर्मा, सोशल मीडिया पर एक्टिव राणा दिप्पू सिंह, समर सिंह, सरारा राजपुत, अमृतेश सिंह वत्स समेत कई गणमान्य व्यक्ति शमिल हुए।

 

कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे आगत अतिथियों को आयोजन समिति के सदस्यो ने पगड़ी बांध उनका स्वागत किया।

- Sponsored Ads-

 

कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस मौके पर पूर्व मंत्री व विधायक नीरज कुमार सिंह बबलू ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुऐ कहा कि जिस प्रकार से महाराणा प्रताप ने समाज को जोड़कर जिस मजबूती से अपनी जन्मभूमि की रक्षा की थी उससे आज के समाज को प्रेरणा मिलती हैं। उनके साहस, तपस्या और बलिदान रूपी कृति आज भी अमर है। उनके संकल्प को जीवन में उतारना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। वहीं अमनौर विधायक कृष्ण कुमार सिंह मंटू ने कहा कि महाराणा प्रताप के आचरण से पूरे सामाज को प्रेरणा मिलती है, जिस त्याग, तपस्या को जीवन में उतार एक उदहारण स्थापित किया, वो आज भी सामाज के हर वर्ग के लोगों के लिए मिशाल के रुप में अमर हैं।

 

महाराणा प्रताप केवल एक जात नही जामात के लिए जीवन पर्यन्त लड़ते रहे, अपनी जन्मभूमि की रक्षा के लिए घास की रोटी खाना पसंद किया लेकिन दासता नहीं, आज के युवा वर्ग को उनसे सीख लेनी चाहिए और उसका मूल मंत्र है कि सबका साथ रहेगा तो सबका विकास होगा। युवा नेता राणा प्रताप सिंह डब्लू ने कहा कि महाराणा प्रताप के जयंती पर हमें सामाज को जोड़ने का संकल्प लेने की जरूरत हैं, जबतक सामाजिक रुप से मजबूत नही होगे तबतक हम किसी भी लड़ाई को जीत नहीं सकते।

 

भाजपा नेता राकेश कुमार सिंह ने कहा कि महाराणा प्रताप की जयंती पर हम उनके प्रति श्रद्धा अर्पित करते हैं तथा देश को राष्ट्रीयता को मजबूत बनाने की दिशा में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने का संकल्प लेना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। युवराज सुधीर ने अपने संबोधन में सामाज के लोगों के प्रति अपने बड़े पिताजी प्रभुनाथ सिंह के समर्पण को याद कर लोगों की सहानुभूति बटोरी और कहा कि मेरा पूरा परिवार समाज के लिए जीवन समर्पित किया हैं और मैं भी गलत और अन्याय के खिलाफ़ मान सम्मान के लिए जो करना पड़े, उससे पीछे नहीं हटेंगे।

 

उन्होनें मंच से प्रभुनाथ सिंह और अनंत सिंह को निर्दोष बताया और युवाओं से उनके रिहाई के लिए आवाज बुलंद करने की बात कही। समारोह को मीना अरूण, अमर सिंह, तूफान सिंह समेत कई गणमान्य लोगों ने भी संबोधित किया। इस मौके पर दूर दराज से भी बड़ी संख्या में लोग शामिल होने के लिए पहुंचे थे।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article