तमिलनाडु मामले में मनीष कश्यप की मुश्किलें बढ़ी !

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

बिहार न्यूज़ लाइव पटना डेस्क:  मनीष कश्यप जल्द हो सकते हैं गिरफ्तार. जी हां तमिलनाडु मामले में मनीष कश्यप की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है. आपको बता दें कि तमिलनाडु मामले पर अब यूट्युबर मनीष कश्यप पर पटना में दूसरी FIR दर्ज कर ली गई है. दूसरा केस भी आर्थिक अपराध इकाई ने ही दर्ज किया है. ADG मुख्यालय जितेंद्र सिंह गंगवार ने इसकी पुष्टि की है. यह FIR एक फर्जी वीडियो को वायरल करने के मामले में दर्ज की गयी है. ADG मुख्यालय के अनुसार तमिलनाडु मामले में जांच कर रही टीम ने एक और वीडियो को गलत पाया है.

 

यह वीडियो BNR News हनी नाम के एक यूट्यूब चैनल का है जिसे 8 मार्च को मनीष कश्यप ने शेयर किया था. वीडियो में पट्टी बांधे गए दो युवकों अनिल कुमार और आदित्य कुमार को मजदूर दिखाया गया है. इस वीडियो को मनीष कश्यप के साथी व गोपालगंज के रहने वाले राकेश कुमार रंजन ने शूट किया और 6 मार्च को उसे अपलोड कर दिया. हालांकि शुरुआत से ही ये वीडियो संदिग्ध था. राकेश से जब पूछताछ हुई तो पूरा मामला सामने आया गया. ADG ने दावा किया कि राकेश ने पटना के जक्कनपुर थाना के तहत बंगाली कॉलोनी में एक घर किराए पर ले रखा है. इसी जगह पर इसने वीडियो को अपने दोनों साथियों के साथ मिलकर शूट किया था. इस बात को पूछताछ में राकेश ने कबूल भी किया है.

- Sponsored Ads-

 

इसने खुलासा किया कि पुलिस की जांच को गलत दिशा में ले जाने के उद्देश्य से ही वीडियो को बनाया गया था. EOU ने जो दूसरा केस दर्ज किया है, इसमें मनीष कश्यप, राकेश रंजन और वीडियो में मजदूर बनने वाले अनिल कुमार व आदित्य कुमार को नामजद किया गया है…जिसमें राकेश को गिरफ्तार कर लिया गया है. बता दें कि तमिलनाडु प्रकरण में EOU ने फेक वीडियो वायरल करने के मामले में पहली FIR में मनीष कश्यप, प्रयास न्यूज के राकेश तिवारी ट्विटर यूजर युवराज सिंह राजपूत और अमन कुमार को नामजद किया गया था.

 

इस केस में जमुई के अमन कुमार को EOU गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. ADG ने बताया कि तमिलनाडु मामले की जांच के लिए 10 सदस्यों की एक टीम लगी हुई है. इस टीम ने अब तक भ्रामक और समाज में उन्माद फैलाने वाले 30 वीडियो और पोस्ट की पहचान की है.

 

वहीं सोशल मीडिया पर ट्विटर और फेसबुक के 26 अकाउंट की पहचान की गई है…जिसके बारे में जांच चल रही है. वैसे मामले में गिरफ्तारी के डर से मनीष कश्यप फिलहाल फरार हैं. लेकिन वह कभी भी पुलिस के शिकंजे में आ सकते हैं.

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article